• April 28, 2024 10:21 am

छत्तीसगढ़ में मच सकती है तबाही, मौसम विभाग ने जताई भारी बारिश की आशंका

ByPrompt Times

Aug 28, 2020
छत्तीसगढ़ में मच सकती है तबाही, मौसम विभाग ने जताई भारी बारिश की आशंका

रायपुरमौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने छत्तीसगढ़ में आगामी 24 घंटे के दौरान भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी रायपुर, बिलासपुर, कांकेर, दुर्ग सहित कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, कुछ जिलों में  बारिश के चलते आकाशीय बिजली भी गिरने की संभावना जताई गई है. 

भारी बारिश और आकाशीय बिजली की वजह से कोई अप्रिय घटना न हो, इसलिए मौसम विज्ञान विभाग ने इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया और लोगों से घरों में रहने की अपील की है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पूरे प्रदेश को अलर्ट पर रखा गया है. साथ ही जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों और एसडीआरएफ को भी अलर्ट रहने को कहा गया है.

आपको बता दें कि राजधानी रायपुर में बुधवार रात से ही बारिश हो रही है. जिसकी वजह से कई जगहों पर जल-जमाव भी हो गया है. रातभर हो रही बारिश के चलते राजधानी के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. 

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में पिछले दिनों भी बारिश हुई थी. इससे नदियां उफान पर हैं. वहीं बारिश के चलते कांकेर और सुकमा के कई गांवों का जिला मुख्यालय से भी संपर्क टूट गया था.



















ZEE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *