• April 29, 2024 4:57 am

डेंजर्स डेंग-सिविल में 14, प्राइवेट अस्पतालों में 75 मरीज नवंबर के शुरुआती दिनों में ही मिलेगी राहत

23 अक्टूबर 2021 | मौसम में बदलाव न आने और गर्मी का सीजन ज्यादा लंबा चलने के बाद अब वैक्टर बोर्न डिसीज से संबधित बीमारियों का भी समय बढ़ गया है। इसी कारण अक्टूबर के आखिरी दस दिनों में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। डाॅक्टर्स के मुताबिक वैक्टर बोर्न डिसीज में डेंगू के बुखार के अलावा स्क्रब टाइफस और स्वाइन फ्लू के साथ वायरल बुखार भी आता है। इसी कारण अक्टूबर में डेंगू के मामलों में इजाफा है।

सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में भी पिछले वर्षों के मुकाबले ज्यादा मरीज हैं। जिले में इस साल 178 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 14 सिविल तो 75 प्राइवेट अस्पतालों में दाखिल हैं। हालांकि शुक्रवार को डेंगू के किसी केस की पुष्टि नहीं की गई, क्योंकि शनिवार को डेंगू के टेस्ट आईडीएसपी लैब में भेजने की योजना है।

तापमान गिरने के बाद कम होंगे डेंगू के मरीज

नेशनल वैक्टर बोर्न डिसीज कंट्रोल प्रोग्राम के कंसल्टेंट डॉ. आदित्य पाल सिंह का कहना है कि नवंबर के पहले हफ्ते में तापमान में गिरावट के बाद ही डेंगू से राहत मिलेगी। सिविल सर्जन डाॅ. रंजीत सिंह का कहना है कि लोगों को घरों में साफ पानी को इकट्ठा नहीं होने देना चाहिए। डेंगू के बुखार का मुख्य कारण इकट्ठा रहने वाला साफ पानी ही है। लोगों को अपना और दूसरों का ध्यान रखना होगा। सेहत विभाग के माहिरों का कहना है कि डेंगू के मच्छर के लिए 26 से 28 डिग्री का तापमान सबसे श्रेष्ठ समय है। 22 से 30 डिग्री के तापमान के बीच में डेंगू का इजिप्ट मच्छर पनपता है, लेकिन 26 से 28 डिग्री के तापमान के बीच में लारवे के जरिये ब्रीड यानी पैदा होने वाला मच्छर ज्यादा तेजी से फैलते हैं। इस समय में अगर मादा इजिप्ट मच्छर में डेंगू का वायरस है, वे उसके अंडों में भी पैदा हो सकता है और मच्छरों को ज्यादा मजबूती देता है।

युवक की मौत के बाद प्राइवेट अस्पताल से मेडिकल रिकॉर्ड तलब

शहर के रैणक बाजार में कपड़े का काम करने वाले 28 साल के युवक की वीरवार को बुखार और कम प्लेटलेट्स के बाद मौत होने के कारण जानने के लिए सिविल सर्जन दफ्तर की तरफ से कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को जिला एपिडिमोलॉजिस्ट ने शहर के प्राइवेट अस्पताल से मरीज का मेडिकल रिकॉर्ड तलब किया है। इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि युवक की मौत डेंगू के कारण से हुई है या नहीं। उधर, दिन में 32 डिग्री तो रात को आदमपुर एयरपोर्ट पर 15 डिग्री टेंपरेचर रिकाॅर्ड हुआ है। आमतौर पर दिसंबर में आदमपुर में रात को ये टेंपरेचर होता है। चंडीगढ़ मौसम केंद्र के अनुसार जालंधर में अगले 2-3 दिन बादल छाए रहेंगे।

Source :- दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *