• May 16, 2024 3:42 pm

भारत की वो 8 सड़कें- खूबसूरत के साथ-साथ हैं बहुत डरावनी, हर किसी के लिए आसान नहीं यहां गाड़ी चलाना

26  नवम्बर 2021 | हममें से बहुत से लोगों को पहाड़ों और ग्रीनरी वाली जगहों में जाना पसंद है. सुंदर सड़कों पर घूमना, तस्वीरें क्लिक करना और ड्राइविंग-राइडिंग करने का कई लोगों का सपना होता है. आप भी ऐसी जगहों पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं यो एक बार इस खबर को ध्यान से पढ़ लीजिए. इस आर्टिकल में हम आपको भारत की कुछ ऐसी सड़कों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो मौत से खाली नहीं हैं. इन सड़कों पर राइडिंग और ड्राइविंग आपके लिए खतरे से खाली नहीं है. क्योंकि इन सड़कों पर एक ट्रेंड ड्राइविंग की काफी जरूरत है.

ये रास्ते सबके लिए नहीं है. अगर आपका दिल कमजोर है, तो अच्छा यही होगा आप इस जगह में न जाने का फैसला ले लें. हम आपको डिमोटिवेट नहीं कर रहे हैं बल्कि सच बता रहे हैं क्योंकि ये रास्ते जोखिम भरे हैं. इन सड़कों पर चक्कर आना, सांस लेने में तकलीफ के साथ-साथ चिंता और भय के कारण बहुत सारी दुर्घटनाएं हो सकती हैं. पूरे रास्ते में पर्याप्त पटरियां नहीं हैं, जिससे मोड़ लेना और भी मुश्किल हो जाता है. इस रोड पर ड्राइविंग करते समय बहुत सतर्क रहना चाहिए. ठंड के मौसम में इस रस्ते पर दूर- दूर तक कोई नहीं दिखाई देता है.

लेह-मनाली हाईवे: इस सड़क पर भूस्खलन जैसी घटनाएं आए दिन ही होती रहती हैं. ये रोड सर्दियों के दौरान बहुत सारी नेविगेशन समस्याओं से ग्रस्त है.

रोहतांग दर्रा: रोहतांग पास उत्तर भारत में सबसे ज्यादा ऊंचाई वाला दर्रा है. ये मनाली से लगभग 53 किमी दूर स्थित है जो बर्फ की चादर ओढ़े हुए बहुत ही खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस है. ट्रैवलर यहां घाटी, ग्लेशियर, पहाड़ और चंद्रा नदी के शानदार नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं. ये दर्रा जून और अक्टूबर के महीनों के बीच खुला रहता है और इस ड्यूरेशन में यहां हजारों पर्यटक आते हैं. भले ही यह दर्रा भारतीयों के लिए एक बेहतरीन छुट्टी गंतव्य है, लेकिन कई भूस्खलन के कारण यह बहुत खतरनाक है.

गाटा लूप्स: इस सड़क में 21 हेयरपिन लूप हैं और यह लद्दाख में सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क की ओर जाता है. यहां पर एक ट्रेंड वाहन चालक की जरूरत है जिसका पहाड़ों में ड्राइव करने का लंबा अनुभव रहा हो.

कोली हिल रोड: शहरों की सड़कों पर आप वाहन चलाने में आप चाहे कितने ही पारंगत क्यों न हों लेकिन तमिलनाडु राज्य में स्थित इस सड़क पर ड्राइविंग करना खतरे से खाली नहीं है. इस रोड पर लगातार 70 हेयरपिन मोड़ हैं जिसे क्रॉस करना हर चालक के लिए आसान नहीं है.

सिक्किम में ज़िगज़ैग रोड: यह सड़क तीन स्तरों से गुजरती है जो सिक्किम में एक पहाड़ी घाटी में घूमती है. यहां पर भी ड्राइविंग करना हर किसी के लिए आसान नहीं है.

सांगला रोड: हिमाचल में यह सड़क इतनी खतरनाक है कि जरा सी लापरवाही से आप जान जोखिम में डाल सकते हैं.

बम ला पास: यह दर्रा अरुणाचल प्रदेश की पर्वत श्रृंखलाओं पर 16 फीट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित है. ये रोड वास्तव में बेहद ही घातक है.

जोजी ला पास: यह NH1 पर स्थित है और श्रीनगर से लेह की ओर जाता है. इस रास्ते पर भी कार चलाना आसान नहीं है.

Source :-“न्यूज़18 हिंदी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *