• June 17, 2024 12:54 pm

Punjab Polls- कांग्रेस में फूट, राहुल गांधी के पंजाब दौरे का मनीष तिवारी समेत पार्टी के 5 सांसदों ने किया बायकॉट

27 जनवरी 2022 | राहुल गांधी के पंजाब के दौरे में भी कांग्रेस बंटी हुई नजर आई। कांग्रेस के ही 5 सांसदों ने राहुल के दौरे का बायकॉट किया। इनमें मनीष तिवारी, रवनीत बिट्टू, जसबीर डिम्पा, मोहम्मद सिद्दीकी और परनीक कौर शामिल हैं। 

परनीत कौर सूबे के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़कर पंजाब लोक कांग्रेस के नाम से नई पार्टी का गठन किया है और भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं।

Source;-“हिंदुस्तान”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *