• June 17, 2024 12:38 am

बैरन बाजार में नई पानी टंकी का निर्माण

ByPrompt Times

Oct 7, 2020
बैरन बाजार में नई पानी टंकी का निर्माण
  • बैरन बाजार ,शैलेंद्र नगर ,टैगोर नगर , पेंशन बाड़ा , कंकलीपारा एवं ब्राह्मण पारा सहित अनेक क्षेत्रों में पर्याप्त पानी प्राप्त होगा।

सभापति श्री प्रमोद दुबे जी ने आज फेस 2 के अंतर्गत बैरन बाजार में नयी पानी की टंकी जो कि 34 लाख लीटर की होगी उक्त कार्य का निरीक्षण किया। प्रमोद दुबे ने बताया कि जल संसाधन विभाग कि प्राप्त भूमि में उक्त कार्य किया जा रहा है ,जो कि 20 मीटर स्टेजिंग की होगी प्रमोद दुबे ने बताया कि पानी की टंकी से लगभग 4 वार्डो में पानी की दिक्कत थी यह दिक्कतें शीघ्र दूर होंगी। बैरन बाजार की पानी टंकी से बैरन बाजार का पूरा क्षेत्र, शैलेंद्र नगर ,पेंशनबाड़ा,होली क्रास बैरन बाजार क्षेत्र ,अरविंदनगर बस्ती, पंजाबी कॉलोनी ,कटोरा तालाब ,ब्राह्मण पारा कंकालीपारा के क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा।

*प्रमोद दुबे
अध्यक्ष
नगर पालिक निगम रायपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *