• May 21, 2024 10:16 pm

Covid-19 पर सरकार अलर्ट, ऑक्सीजन सप्लाई-वेंटिलेटर पर राज्यों को दिए ये निर्देश

24  दिसंबर 2022 |  कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट है. कोरोना संकट के बीच मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य सचिव ने राज्य सरकारों को चिट्ठी लिखी है. स्वास्थ्य सचिव ने लेटर में राज्यों से वेंटिलेटर और ऑक्सीजन मशीनें दुरुस्त करने को कहा है. इस बीच, आज से एयरपोर्ट पर रैंडम टेस्टिंग की शुरुआत भी हो गई है. जिन यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी और उनको क्वारंटीन भी किया जाएगा. कोरोना के सब वेरिएंट बीएफ.7 के कारण पड़ोसी देश चीन में हाहाकार मचा हुआ है. अब इसको लेकर भारत भी अलर्ट मोड में आ गया है. आइए जानते हैं कोरोना संकट पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने क्या कहा?

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का बयान

कोरोना वायरस संकट के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आज (शनिवार को) कहा कि विदेश से आए यात्रियों को ट्रैक करेंगे. पैसेंजर्स को RT-PCR रिपोर्ट देनी होगी. एयरपोर्ट पर थर्मल स्कैनिंग होगी. अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो संक्रमित को क्वारंटीन भी किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *