• May 20, 2024 3:47 pm

प्रधानमंत्री ने कहा कि अंतिम छोर तक सरकारी योजनाओं की सफलता के लिए सुशासन आवश्यक शर्त

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने जोर देकर कहा है कि सरकारी कार्यों और योजनाओं की सफलता के लिए सुशासन सबसे महत्‍वपूर्ण शर्त है और इसी की बदौलत योजनाओं का लाभ अंतिम व्‍यक्ति तक पहुंचाया जा सकता है। बजट के उपरांत अंतिम छोर तक पहुंच/ कोई भी नागरिक पीछे न छूटे विषय पर वीडियो संदेश के माध्‍यम से वेबिनार को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ऐसा हर प्रयास कर रही है कि समाज के अंतिम व्‍यक्ति तक लाभ पहुंचे। उन्‍होंने यह भी कहा कि सुशासन पर अधिक जोर देने से अंतिम व्‍यक्ति तक पहुंचने का लक्ष्‍य आसानी से पूरा होगा। उन्‍होंने मिशन इन्‍द्रधनुष और कोविड महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण के नए तौर तरीकों का उदाहरण देते हुए यह बताया कि अंतिम छोर तक लाभ पहुंचाने में सुशासन कितना शक्तिशाली है। प्रधानमंत्री ने कहा कि विकास के लिए धन के साथ राजनीतिक इच्‍छा शक्ति भी जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *