• May 15, 2024 10:38 am

‘सिद्धारमैया ने गिरवाई थी कांग्रेस-जेडीएस सरकार’, कर्नाटक में सीएम के नाम के ऐलान से पहले बीजेपी का बड़ा आरोप

17 मई 2023 ! कर्नाटक में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर लगातार सस्पेंस बना हुआ है. सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार का नाम इस रेस में सबसे आगे हैं जिसको लेकर गरमा-गर्मी बनी हुई है. वहीं संभावना है कि आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सीएम के नाम की घोषणा कर दें.

इस बीच भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुधाकर ने सिद्धारमैया पर गंभीर आरोप लगा दिए हैं. उन्होंने कहा, सिद्धारमैया ने कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिरवाई थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 2018 में तत्कालीन जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार में हमारे साथ हो रहे अन्याय की शिकायत करने के लिए जब भी विधायक समन्वय समिति के अध्यक्ष रहे सिद्धारमैया के पास जाते थे तो वे कहते थे कि इस सरकार में कुछ नहीं हो रहा है. वो विधायकों को भरोसा दिला रहे थे कि 2019 में लोकसभा चुनाव के बाद कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली इस गठबंधन सरकार को एक भी दिन नहीं रहने देंगे.

बीजेपी नेता सुधाकर ने आगे लिखा, हम पर विश्वास करने वाले कार्यकर्ताओं और नेताओं को बचाने के लिए हमने बड़ा जोखिम उठाया और इस्तीफा दे दिया और एक बार फिर लोगों द्वारा चुने गए और मंत्री बन गए. क्या सिद्धारमैया इस बात से इंकार कर सकते हैं कि हमारी कार्रवाई में उनकी कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष भूमिका नहीं थी?

वहीं, पार्टी सूत्रों के मुताबिक कर्नाटक में सीएम नाम को लेकर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हो सका है. कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने सभी हितधारकों से मुलाकात की है और वो राहुल गांधी और सोनिया गांधी से परामर्श करने के बाद नाम की घोषणा करेंगे. संभावना व्यक्त की गई है कि मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा बेंगलुरु में की जा सकती है.

सोर्स :-“ABP न्यूज़                                             

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *