• June 26, 2024 7:25 pm

थाना डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत डंगनिया मोड़ पास चाकू से मारकर हत्या करने वाला आरोपी हेमंत कुमार यादव उर्फ हेमू गिरफ्तार

 आरोपी ने दिनांक 02.01.2022 को थाना डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत डंगनिया मोड पास गुलशन कुमार यादव की चाकू मारकर की थी हत्या।

 आरोपी ने अपनी महिला साथी पर कमेंट्स से आवेशित होकर गुलशन कुमार यादव को उतारा था मौत के घाट।

 आरोपी ने घटना कारित पश्चात् फेंक दिया चाकू को।

 सायबर सेल एवं थाना डी.डी. नगर की संयुक्त टीम द्वारा पकड़ा गया आरोपी को।

 आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल किया गया है जप्त।

 आरोपी के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 11/22 धारा 302 भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

विवरण – प्रार्थी रवि सिन्हा ने थाना डी.डी.नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अमरपुरी काली मंदिर में अपने परिवार सहित रहता है तथा गाड़ी बनाने का काम करता है। दिनांक 02.01.22 को प्रार्थी अपने दोस्त गुलशन एवं कमलेश सिन्हा के साथ पाटन घुमने गया था। प्रार्थी अपनी मोटर सायकल सी डी डिलक्स में गुलशन यादव को बैठाया था एवं कमलेश सिन्हा अपनी मोटर सायकल मंे था। तीनों पाटन से घुमने के बाद वापस रायपुर आकर गुलशन यादव को महोबा बाजार छोड़ने जा रहे थे कि करीबन 08.00 बजे सुन्दर नगर रोड में मोटर सायकल ऐवेन्जर का चालक जो अपने पीछे एक लड़की को बैठाया था जो प्रार्थी के मोटर सायकल के बाजू में आकर मोटर सायकल को लात मारा जिस पर प्रार्थी आगे बढ़ गया। प्रार्थी डंगनिया मोड के पास अपने मोटर सायकल को मोड़ ही रहा था तभी बाजू में चल रहा मोटर सायकल ऐवेन्जर का अज्ञात चालक अपनी मोटर सायकल को रोक कर खड़ी कर भागते हुये आकर अपने पास रखें चाकू से प्रार्थी के मोटर सायकल के पीछे बैठे गुलशन यादव पर लगातार वारकर भाग गया। जिससे गुलशन यादव के पीछे पीठ तरफ से खून निकाल रहा था तब प्रार्थी एवं कमलेश सिन्हा ईलाज हेतु गुलशन कुमार यादव को एम्स अस्पताल ले गये एवं उसके छोटे भाई सुनील को फोन कर घटना की जानकारी दिये। गुलशन यादव को उसके घर वाले दिनांक 04.01.22 को ईलाज हेतु उपाध्याय अस्पताल महोबा बाजार में भर्ती किये थे जहां ईलाज के दौरान दिनांक 05.01.22 गुलशन कुमार यादव की मृत्यु हो गई। ऐवेन्जर मोटर सायकल के अज्ञात चालक ने हत्या करने की नियत से गुलशन कुमार यादव की चाकू मारकर हत्या कर दिया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 11/22 धारा 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। हत्या की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री आकाश राव गिरिपुंजे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती श्री राजेश चौधरी, प्रभारी सायबर सेल एवं थाना प्रभारी डी.डी.नगर को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना डी.डी.नगर की संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के दौरान उपस्थित प्रार्थी एवं उसके साथी एवं मृतक के परिजनों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ करते हुये आसपास के लोगों से भी पूछताछ किया गया। घटना स्थल व उसके आसपास लगे सैकड़ों सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगाला गया। अज्ञात आरोपी की पतासाजी के संबंध में मुखबीर लगाने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण भी किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का लगातार अवलोकन किया जा रहा था, इसी दौरान आरोपी द्वारा घटना के दौरान उपयोग किये गये दोपहिया वाहन के संबंध में अहम सुराग प्राप्त हुआ। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा वाहन के नंबर को चिन्हांकित करने में सफलता हासिल करते हए वाहन स्वामी की पहचान गुढ़ियारी रायपुर निवासी हेमंत कुमार यादव उर्फ हेमू के रूप में की गई। टीम के सदस्यों द्वारा हेमंत कुमार यादव उर्फ हेमू की पतासाजी कर पकड़कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा गुलशन कुमार यादव की चाकू मारकर हत्या करना स्वीकार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दिनांक घटना को ही कुछ समय पूर्व आरोपी हेमंत कुमार यादव अपनी महिला साथी के साथ डी.डी.नगर क्षेत्र में मोटर सायकल में घुम रहा था इसी दौरान मृतक एवं उसके साथी आरोपी के मोटर सायकल के पीछे आकर आरोपी के मोटर सायकल में सवार उसकी महिला साथी पर कमेंट्स कर रहंे थे, जिससे आवेशित होकर आरोपी हेमंत कुमार यादव ने गुलशन कुमार यादव पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया एवं फरार हो गया। घटना के बाद आरोपी ने चाकू को फेंक दिया। आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी – हेमंत कुमार यादव उर्फ हेमू पिता सुरेन्द्र यादव उम्र 19 वर्ष निवासी कुंदरा पारा मरही माता मंदिर के पास थाना गुढ़ियारी रायपुर। *कार्यवाही में निरीक्षक योगिता खापर्डे थाना प्रभारी डी.डी.नगर, सायबर सेल से सउनि. शंकर लाल ध्रुव, प्र.आर. मार्तण्ड सिंह, आर. विजय पटेल, धनंजय गोस्वामी, अभिषेक सिंह, नोहर देशमुख, संतोष सिन्हा, थाना डी.डी.नगर से प्र.आर. गुरूदयाल सिंह, आर. महेश नेताम एवं दीपक पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *