• June 20, 2024 5:20 pm

अति. पुलिस महानिदेशक श्री प्रदीप गुप्ता के द्वारा ली गई डायल-112 के प्रभारी अधिकारियों की समीक्षा बैठक

ByPrompt Times

Jun 9, 2024

डायल 112 के द्वारा छ0ग0 में अपराध नियंत्रण, जनकल्याण एवं आपातकालीन सेवा के ट्टष्टिकोण से कार्य किया जा रहा है। राज्य में डायल 112 के सेवा में सुधार एवं कार्य प्रणाली में गुणवत्ता लाने के द्वष्टिकोण से सेन्ट्रलाईज्ड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर डायल 112, सिविल लाईन रायपुर में आज 112 की योजना संचालित 11 जिलों के डीपीसीआर प्रभारियों की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। समीक्षा बैठक में *अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (योजना प्रबंध एवं तकनीकी सेवायें) श्री प्रदीप गुप्ता (भा.पु.से.)* के द्वारा डायल 112 के स्टाफ को जनकल्याण को ध्यान में रखते हुए अनुशासित रह कर आपातकाल में जनता को त्वरित सहायता पहुॅचाने एवं प्रशिक्षण के माध्यम से व्यवसायिक कार्यकुशलता में सुधार करने की बात कही। *पुलिस अधीक्षक डायल 112 हेमसागर सिदार* के द्वारा डीपीसीआर प्रभारियों को डायल 112 के उद्देश्य के परिपालन में अपराध नियंत्रण एवं आम जनता के हित में कार्य करने की बात कही गई है। उक्त समीक्षा बैठक में सी-4 अन्य अधिकारियों के द्वारा भी डायल 112 योजना में आम जनता से समन्वय स्थापित कर कार्य करने की बात कही गई है। उक्त समीक्षा बैठक में डायल 112 सी-4 के अधिकारी एवं कर्मचारी विभिन्न जिलों के डीपीसीआर प्रभारी एवं डायल 112 की योजना में शामिल एजेंसी के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित

 

प्रॉम्पट टाईम्स मीडिया – सोमनाथ दत्ता रायपुर ,छत्तीसगढ़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *