• June 29, 2024 8:01 am

CG Weather Update : रायपुर समेत प्रदेश के इन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ByADMIN

Jun 26, 2024

छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है। मानसून की दस्तक के साथ ही प्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है।

रायपुर: CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है। मानसून की दस्तक के साथ ही प्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई हिस्सों में शाम होते ही बादल छा रहे हैं और मौसम में ठंडक बना रहे हैं। वहीं मौसम में बदलाव होने और बादल छाने के कारण तापमान में गिरवाट दर्ज की जा रही है। तापमान में गिरावट आने के चलते लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया हैं। मौसम विभाग ने गरियाबंद, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, कोंडागांव, कांकेर समेत अन्य जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के ने आज भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज आंधी तूफान के साथ जमकर बारिश होने की संभावना जताई है।

इन जिलों में भी हो सकती है बारिश

CG Weather Update : वहीं, मौसम विभाग की मानें तो आज नारायणपुर, बीजापुर, बस्तर, सुकमा, दंतेवाड़ा, सरगुजा, जशपुर, कोरिया, बलरामपुर और सूरजपुर में हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। जबकि कोरबा, जांजगीर, रायगढ़, मुगेली, बिलासपुर, पेंड्रा, दुर्ग, बेमेतरा, कवर्धा, रायपुर, बलौदाबाजार में भी बारिश की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *