• July 4, 2024 10:45 pm

उम्मीदवारों ने पीएम मोदी को खून से लिखी चिट्ठी, कहा आतंकवादी बन जाएंगे


दिनांक 16 मई 2022 |बेंगलुरू : पुलिस सब इंस्पेक्टर (PSI) भर्ती एग्जाम में कथित अनियमितताओं को लेकर जांच जारी है. इस बीच कुछ उम्मीदवारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम दो पेज की एक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में उम्मीदवारों ने उसे गुहार लगाई है कि उनके प्रति न्याय किया जाए. बड़ी बात यह है कि उम्मीदवारों ने प्रधानमंत्री के नाम यह चिट्ठी अपने खून से लिखी है. उम्मीदवारों की यह चिट्ठी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए भी पीएसआई भर्ती एग्जाम में हुई कथित अनियमितताओं की जांच की मांग की जा रही है.प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी में उम्मीदवारों ने न्याय न मिलने पर आतंकवादी संगठन में शामिल होने की धमकी भी दी है. पीएसआई सीईटी स्कैम की जांच सीआईडी कर रही है. और उसकी जांच में सामने आया है कि कलबुर्गी के एक प्राइवेट स्कूल का टीचर उम्मीदवारों को एग्जाम में नकल करवा रहा था. यह टीचर स्कूल में एग्जाम के दौरान इंविजिलेटर के तौर पर तैनात था और स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से उसे ऐसा करने के लिए कहा गया था.

पिछले ही हफ्ते डिप्टी सुप्रीटेंडेंट ऑफ पुलिस (DySP) शांता कुमार को सब इंस्पेक्टर रिक्रूटमेंट स्कैम मामले में हिरासत में लिया गया है. वह पूर्व में पुलिस रिक्रूटमेंट विंग से जुड़े थे. ज्ञात हो कि पिछले महीने कर्नाटक सरकार ने पीएसआई रिक्रूटमेंट स्कैम के चलते रिजल्ट कैंसिल कर दिया था. सरकार ने कहा कि 54 हजार 289 उम्मीदवारों को एक बार फिर से एग्जाम मं बैठना होगा.

यह पूरा मामला उस समय सामने आया जब कलबुर्गी जिले में एक उम्मीदवार को पूरे 100 नंबर दे दिए गए, जबकि उनसे अपने सेट के प्रश्नपत्र के सिर्फ 21 ही प्रश्न हल किए थे. अब इस मामले में अफजलपुर के विधायक के गनमैन सहित 55 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बता दें कि 545 पदों के लिए 54 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.

शुरुआती जांच के अनुसार उम्मीदवारों से एग्जाम में पास करवाने के नाम पर रिश्वत के तौर पर 75 से 80 लाख रुपये लिए गए थे.

Source-दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *