• July 3, 2024 7:11 am

कड़ाके की सर्दी से कांपा चूरू, पारा पहुंचा जमाव बिन्दु पर, पढ़ें अपडेट

29  दिसंबर 2022 |  कड़ाके की सर्दी और गर्मी (Winter and Summer) के लिए देशभर में चर्चित रहने वाले चूरू (Churu) में एक बार फिर तापमापी पारा जमाव बिन्दु  पर पहुंच गया है. जबर्दस्त सर्दी के कारण लोग घरों में ही दुबके हुए हैं. चूरू में मंगलवार रात का पारा 0.6 डिग्री दर्ज किया गया है. हाड़ कंपा देने वाली इस सर्दी के कारण लोगों की दिनचर्या भी बदलने लग गई है. चूरू में बीते एक सप्ताह से सर्दी के तेवर तीखे हो रहे हैं. वहीं इससे सटे झुंझुनूं और सीकर में भी सर्दी अपने पूरे रंग दिखा रही है. मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान में आज एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है. इससे सर्दी से कुछ राहत मिलने की संभावना है.

उत्तरी सर्द हवाओं के चलते चूरू में तापमापी पारा लगातार तीसरे दिन भी जमाव बिंदु पर जमा हुआ है. नश्तर सी चुभती सर्द हवाओं के कारण यहां ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में पारा जमाव बिन्दु से नीचे भी पहुंच सकता है. मंगलवार रात को आसमान साफ होने के बाद भी बुधवार की सुबह कोहरे से लिपटी नजर आई. सर्दी से बढ़ी ठिठुरन को दूर करने के लिए लोगों को अलाव जलाना पड़ रहा है.

बीते एक सप्ताह में तापमान का यह हाल रहा है
चूरू जिले के दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में बुधवार को फसलों पर ओस की बूंदें अलसुबह बर्फ के रूप में जमी हुई नजर आई. मौसम विभाग ने मंगलवार रात को न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री दर्ज किया है जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री के करीब चल रहा है. चूरू में सर्दी तीखे तेवरों अंदाजा बीते पांच दिन के तापमान को देखकर लगाया जा सकता है. चूरू में 23 दिसंबर न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री रहा था. उसके बाद 24 दिसंबर को 2.1 डिग्री पहुंच गया. 25 दिसंबर को यह 2.5 डिग्री रहा. उसके बाद 26 दिसंबर को जमाव बिन्दु 0.0 डिग्री आ गया. 27 दिसंबर को यह फिर 0.5 डिग्री पहुंचा. मंगलवार रात को यह 0.6 डिग्री रहा है.

सोर्स :-“न्यूज़ 18 हिंदी|”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *