• July 1, 2024 12:31 pm

केबीसी में 25 लाख के इस सवाल पर कंटेस्टेंट के छूटे पसीने, क्या आपको पता है सही जवाब?

ByADMIN

Sep 26, 2023 ##kbc, ##prompt times

सितम्बर 26 2023 !  टीवी पर आने वाला क्विज गेम रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ लगातार सुर्खियों में बना रहता है. इस बार के एपिसोड में अजमेर, राजस्थान से अभिनव सिंह ने हॉट सीट पर जगह बनाई. अभिनव एक स्टूडेंट है. उन्होंने हॉट सीट पर बिग बी के सामने बताया कि मैंने आपके साथ 1 महीने पहले पीछे बैठकर फोटो क्लिक कराई थी और आज मै आपके सामने हॉट सीट पर बैठा हूं, ये मेरे लिए एक सपने जैसा है.

कंटेस्टेंट ने इस सवाल के लिए लाइफलाइन चुनीं, जिसके बाद उन्होंने दोस्त की मदद ली. इसके बाद ऑप्शन D यानी सही जवाब देते हुए अभिनव ने इस रकम को भी अपने नाम कर लिया. इसके बाद गेम को बेहतरीन तरीके से खेलेत हुए अभिनव के सामने 6, 40, 000 के लिए सवाल पूछा जो था-

इनमें से किस इकाई का नाम एक वैज्ञानिक के नाम पर नहीं है?

A. रेडियन
B. सीवर्ट
C. कुलम्ब
D. ऐंग्स्ट्रॉम

इस सवाल का सही जवाब यानी ऑप्शन A बताकर अभिनव ने शानदार खेल खेला. बिग बी ने भी तारीफ करते हुए कहा कि आप अच्छी जानकारी रखते हैं. अमिताभ बच्चन ने कहा बिना कोई लाइफलाइन के बाद भी आपने अच्छा जवाब दिया. कंटेस्टेंट से अभिनेता ने पूछा कि 12, 50, 000 की जीती हुई रकम से अब आप क्या करेंगे. इसमें अभिनव बोलते हैं कि सर ये मेरी पहली कमाई है और इस रकम से मै अपनी आगे की पढ़ाई करना चाहूंगा.

बिग बी ने आगे कंटेस्टेंट को चेतावनी देते हुए कहा कि आगे का सवाल आपके लिए 25 लाख रुपये के लिए है. अगर आप चाहें तो गेम को क्विट भी कर सकते हैं. क्योंकि गलत जवाब देने पर आप की राशि कम हो जाएगी. इसके बाद 25 लाख की रकम के लिए अमिताभ बच्चन ने सवाल पूछा-

भारत की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति कौन थे?

A. फ्रेंकलिन डी रुजवेल्ट
B. ड्वाइट डी आइजनहॉवर
C. जॉन एफकेनेडी
D. रिचर्ड एम निक्सन

25 लाख रुपये के इस सवाल को सुनकर कंटेस्टेंट अभिनव सिंह के पसीने छूट गए. बिग बी ने कहा कि आपके पास कोई लाइफलाइन भी नहीं है अगर आप गलत जवाब देते हैं तो सीधा तो 3, 20, 000 की रकम पर आ जाएंगे. इसके बाद अभिनव बोलते हैं कि नीचे रकम पर जाना नहीं है इसीलिए मैं गेम को यही क्विट करना चाहूंगा.

सोर्स :-“ABP न्यूज़                                            

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *