• June 26, 2024 10:23 am

▪️ राष्ट्रीय सेवा योजना , पुलिस एवं अद्वैता फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में हुआ सायबर जागरूकता कार्यक्रम

10 सितंबर 2022 | पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के मुख्य आतिथ्य में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई जिला कोरबा एवं स्वयंसेवी संस्था अद्वैता फाउंडेशन के द्वारा गीतांजलि भवन कोरबा सभागार में सायबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
श्री संतोष सिंह द्वारा अध्यक्षीय आसंदी से सभी को संबोधित करते हुए कहा गया कि बदलते हुए तकनीकी युग में सायबर के संबंध में जानकारी हर नागरिक को होना आवश्यक है , जिस तरह से अपराधियों द्वारा तकनीकों का गलत इस्तेमाल कर सायबर ठगी की जा रही है, उसे रोकने हेतु प्रत्येक व्यक्ति को सायबर संबंधी बुनियादी जानकारी होना आवश्यक है , ताकि इन अपराधों से बचा जा सके । श्री संतोष सिंह ने सायबर अपराध के घटित होने के विभिन्न तरीके एवं उनके बचाव के रास्तों के बारे में विस्तृत तौर पर जानकारी दिया ।


सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्णा साहू द्वारा सायबर अपराध, ऑनलाइन ठगी , सोशल मीडिया सिक्योरिटी टिप्स, सहित महिलाओं एवं बच्चों पर घटित होने वाले अपराधों के बारे में जानकारी तथा उनसे बचाव के उपाय एवं कानूनी पहलुओं पर विस्तृत तौर पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई , साथ ही सामाजिक बुराई टोनही प्रताड़ना , दहेज प्रताड़ना , बाल विवाह , घरेलू हिंसा जैसे सामाजिक कुरीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी देकर इनसे बचाव एवम अपराधियों को दंडित करने के कानूनी पहलुओं की जानकारी दी गई ।


कोरबा पुलिस द्वारा युवाओं एवं समाज के सभी वर्ग के लोगों को अवैध नशे से दूर रहने हेतु चलाए जा रहे नशा मुक्ति कार्यक्रम निजात के बारे में विस्तृत तौर पर बताकर नशा एवं अपराध मुक्त समाज बनाने में अपना योगदान देने हेतु अपील की गई ।
इस अवसर पर अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर एनएसएस के समन्वयक डॉक्टर मनोज सिन्हा , एनएसएस जिला इकाई कोरबा के संगठक श्री वाय. के. तिवारी , के. एन. कॉलेज के प्राचार्य श्री प्रशांत भोपापुरकर , सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्णा साहू , अद्वैता फाउंडेशन के डायरेक्टर आशीष सिंह एवं अध्यक्ष श्रीमती नेहा सिंह सहित विभिन्न महाविद्यालयों से प्राध्यापकगण एवं लगभग 200 की संख्या में एनएसएस के छात्र छात्राएं उपस्थित थे

Source:-“सोमनाथ दत्ता”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *