• June 26, 2024 3:46 pm

पीएम मोदी पर बनी डॉक्यूमेंट्री अपमानजनक, इसे देखकर खून खौल उठा’, बीबीसी विवाद पर भड़के ब्रिटेन के सांसद

16 फ़रवरी 2023 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री (BBC Documentary) को लेकर छिड़ा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब ब्रिटेन के एक और सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया है. ब्रिटेन के सांसद (UK MP) रॉबर्ट ब्लैकमैन ने  डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ को लेकर बीबीसी पर ही सवाल खड़े किए हैं.

ब्लैकमैन ने बुधवार (15 फरवरी) को जयपुर में मोदी सरकार का बचाव करते हुए इस डॉक्यूमेंट्री को अपमानजनक करार दिया है. ब्रिटेन के सांसद रॉबर्ट ब्लैकमैन (Robert Blackman) ने कहा कि बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री में मसलों को काफी बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है.

डॉक्यूमेंट्री पर भड़के ब्रिटेन के सांसद

ब्रिटेन के सांसद रॉबर्ट ब्लैकमैन ने जयपुर में कहा, “बीबीसी डॉक्यूमेंट्री व्यंग्य और अपमान से भरी है. मैंने डॉक्यूमेंट्री के दोनों हिस्सों को देखा है. इसे देखकर मेरा खून खौल उठा. मुझे लगता है कि बीबीसी को ऐसे कार्यों में लिप्त नहीं होना चाहिए. भारत सरकार को यह तय करने का अधिकार है कि देश में क्या दिखाया जाए और क्या नहीं.”

बीबीसी ऑफिस पर सर्वे का क्या संबंध?

रॉबर्ट ब्लैकमैन ने कहा कि भारत में बीबीसी दफ्तरों पर इनकम टैक्स की छानबीन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी डॉक्यूमेंट्री से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि भारत में बीबीसी ऑफिस पर छापेमारी का इस डॉक्यूमेंट्री से कोई कनेक्शन नहीं है”. आयकर विभाग के 15 अधिकारियों की टीम ने मंगलवार को बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तरों में सर्वे किया था. सूत्रों के मुताबिक ये जांच अंतरराष्ट्रीय कराधान (Taxation) और ट्रांसफर प्राइसिंग अनियमितताओं के आरोपों से संबंधित थी.

बॉब ब्लैकमैन ने भी की थी आलोचना

इससे पहले ब्रिटिश पार्लियामेंट के एक सदस्य बॉब ब्लैकमैन (British MP) ने पीएम मोदी पर बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की कड़ी आलोचना की थी. उन्होंने भी डॉक्यूमेंट्री को अपमानजनक बताया था. उन्होंने कहा था कि बीबीसी की डॉक्यमेंट्री एकतरफा है और इसने गोधरा ट्रेन कांड में हिंदुओं को निशाना बनाने की अनदेखी की. इसे सिर्फ गुजरात के तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी पर एक घृणास्पद कार्य के रूप में देखा जा सकता है.

सोर्स :-“ABP न्यूज़                                             

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *