• June 27, 2024 8:26 pm

DU ने जारी किया पीजी दाखिले का शेड्यूल, कल आएगी सीट आवंटन की पहली लिस्ट

ByADMIN

Jun 21, 2024

DU PG Admission 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए 22 जून को पहली सीट आवंटन लिस्ट जारी करेगा. सूची डीयू के सीएसएएस पोर्टल admission.uod.ac.in पर जारी की जाएगी. पहली लिस्ट में शामिल छात्रों को 26 जून तक अपनी सीट स्वीकार करनी होगी.

दिल्ली विश्वविद्यालय ने पीजी प्रोग्राम में एडमिशन का शेड्यूल जारी कर दिया है. 22 जून को पहली सीट आवंटन लिस्ट जारी की जाएगी. जिन अभ्यर्थियों के दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. वह डीयू के CSAS पोर्टल admission.uod.ac.in पर जाकर सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एडमिशन सीयूईटी पीजी स्कोरकार्ड के जरिए मिलेगा

जारी आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार पहली सीट आवंटन सूची 22 जून को शाम 5 बजे जारी की जाएगी. जिन कैंडिडेट का नाम पहली लिस्ट में होगा उन्हें आवंटित सीट को 26 जून तक स्वीकार करना होगा. वहीं पहली सूची में शामिल अभ्यर्थियों के पास ऑनलाइन आवेदन को सत्यापित करने और अनुमोदित करने के लिए 27 जून शाम 4:59 बजे तक का समय होगा.

इस डेट तक जमा करनी होगी फीस

वहीं ऑनलाइन आवेदन को सत्यापित करने और अनुमोदित करने के लिए 8 जुलाई को शाम 4:59 बजे तक का समय होगा. दूसरी सूची में शामिल अभ्यर्थियों को 9 जुलाई तक फीस जमा करनी होगी. डीयू में 80 से अधिक पीजी सीटों पर दाखिला होना है.

कब जारी होगा कोटे की लिस्ट

आवंटन और प्रवेश के तीसरे दौर के साथ-साथ अतिरिक्त कोटा (सीडब्ल्यू, खेल और वार्ड) और प्रदर्शन आधारित कार्यक्रम (एमएफए, एमए संगीत, बीपीएड, एमपीएड) की सूची 16 जुलाई को जारी की जाएगी. इसमें शामिल कैंडिडेट को 19 जुलाई सीट स्वीकार करना होगा और ऑनलाइन आवेदन वेरिफिकेशन के लिए 20 जुलाई शाम 5 बजे से पहले तक का समय दिया जाएगा. वहीं फीस का भुगतान 21 जुलाई तक करना होगा.

पहली सूची में शामिल अभ्यर्थियों को अपने काॅलेज में 28 जून शाम 5 बजे से पहले तक ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी. दूसरी सीट आवंटन सूची 2 जुलाई को शाम 5 बजे जारी की जाएगी. उम्मीदवारों के पास अपनी आवंटित सीटों को स्वीकार करने के लिए 6 जुलाई तक का समय होगा. s0urce v9 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *