• June 26, 2024 6:46 am

एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी जीतकर रचा इतिहास

अगस्त 16 2023 ! इस सीजन के टॉप-5 फ़ाइनलिस्ट थे- एल्विश यादव, अभिषेक मल्हार, मनीषा रानी, बेबिका धुर्वे और पूजा भट्ट.

सबसे पहले बाहर हुईं पूजा भट्ट और इसके बाद बेबिका भी विनर की रेस से बाहर हो गईं.

टॉप-3 में एल्विश, अभिषेक के अलावा मनीषा रानी ने भी जगह बनाई थी. लेकिन वे टॉप-2 में जगह नहीं बना पाईं.

एल्विश और अभिषेक दोनों चर्चित यू-ट्यूबर्स हैं और सोशल मीडिया पर उनके फ़ैन्स की संख्या लाखों में है.

और शायद इसी रेस में एल्विश की लोकप्रियता अभिषेक पर भारी पड़ी. अभिषेक सीज़न के शुरू से ही बिग बॉस के घर में थे.

उन्होंने कई बार इसका ज़िक्र भी किया कि इस कारण वे विनर बनने के हक़दार हैं. बाद में एल्विश और अभिषेक में इस बात को लेकर बहस भी हुई.

फ़ाइनल से पहले अभिषेक बीमार पड़ गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. लेकिन फ़ाइनल में वे वापस शो में पहुँचे.

लेकिन वे एल्विश को वोटिंग में पीछे नहीं छोड़ पाए.

एल्विश गाने भी गाते हैं और एक्टिंग भी करते हैं,

14 सितंबर 1997 को हरियाणा के गुरुग्राम में जन्मे एल्विश यादव ने वर्ष 2016 में अपना यूट्यूब चैनल खोला था.

एल्विश यादव ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बी कॉम किया है. पहले एल्विश यादव का नाम सिद्धार्थ यादव था.

लेकिन उनके बड़े भाई चाहते थे कि उनका नाम एल्विश यादव हो.

अपने बड़े भाई की असामयिक मौत के बाद उन्होंने अपना नाम एल्विश यादव रख लिया.

यूट्यूब ने एल्विश यादव को जल्द ही काफ़ी लोकप्रिय बना दिया.

एल्विश कारों के बड़े शौकीन हैं और माना जाता है कि उनके पास कई लग्ज़री गाड़ियाँ हैं.

लेकिन सलमान ख़ान के बिग बॉस ओटीटी का होस्ट बनने से शो की लोकप्रियता में काफ़ी इजाफ़ा हुआ.

इस बार बिग बॉस ओटीटी के सीजन में यू-ट्यूबर्स और सोशल मीडिया एंफ़्लूएंसर्स का बोलबाला रहा.

इस सीजन में निर्माताओं ने इन एंफ़्लूएंसर्स को अच्छा-ख़ास भाव भी दिया.

बिग बॉस ओटीटी के इस सीज़न के दौरान कई बार यूट्यूबर्स को गेस्ट के रूप में घर में आने का मौक़ा भी मिला.

ऐसा लगा इस बार का शो सोशल मीडिया एंफ़्लूएंसर्स को ही समर्पित था. इसी कारण कभी भी ये नहीं लगा कि ये सीजन उनके अलावा कोई और भी जीत सकता है.

इसका अंदाज़ा इससे भी लगाया जा सकता है कि टॉप-3 में पहुँचने वाले तीनों सोशल मीडिया एंफ़्लूएंसर्स ही थे.

यही कारण था कि फ़िल्म और टीवी जगत के नामी-गिरामी चेहरे कभी इस रेस में आगे बढ़ नहीं सके.

  सोर्स :-“BBC  न्यूज़ हिंदी”                                  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *