• June 29, 2024 8:31 am

रोहित के खौफ में डूबा इंग्लैंड, दिग्गज ने बताई टीम इंडिया की ताकत, कहा- इस बार नहीं..

ByADMIN

Jun 26, 2024

ND vs ENG: रोहित शर्मा, एक ऐसा नाम जो किसी भी टीम को अपने तूफान का अंदाजा नहीं लगने देता है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत में रोहित शर्मा का बल्ला खामोश नजर आया, जिसके बाद उनकी खराब फॉर्म के चर्चे तेज हो गए. लेकिन किसे पता था यह तूफान से पहले की शांति है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित ने रिकॉर्डतोड़ पारी को अंजाम दिया. जिसके बाद सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड भी डरा सहमा है.  पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड ने रोहित की तारीफ की साथ ही टीम इंडिया सेमीफाइनल से पहले बड़ी भविष्यवाणी भी कर दी है.

सुपर-8 में भारत ने तीनों मुकाबले जीते और सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया. नॉकआउट मुकाबले में टीम इंडिया की टक्कर उस टीम से है जिसने उसे टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में गहरा जख्म दे दिया था. 27 जून को भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड से टक्कर लेनी है और पूरा हिसाब बराबर करना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला वेस्टइंडीज के गयाना में खेला जाएगा.

पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड ने सेमीफाइनल मैच से पहले कहा, ‘टीम इंडिया इस बार बेहतरीन ऑलराउंडर्स से भरी हुई टीम है. खासकर जसप्रीत बुमराह अभी जिस फॉर्म में चल रहे हैं वो बेहद खतरनाक है. बुमराह पूरी तरह से फिट हैं और तेज रफ्तार से अपनी पूरी पॉवर से गेंदबाजी कर रहे हैं. किसी भी टीम के पास उनका कोई जवाब नहीं  है. 120 बॉल के मैच में अगर आपके पास अगर बुमराह जैसा घातक गेंदबाज है और 24 बॉल डालता है तो इससे बहुत ज्यादा फर्क पड़ता है.

टीम में रोहित शर्मा जैसा बैटर है- पॉल कॉलिंगवुड

पूर्व क्रिकेटर ने रोहित शर्मा को लेकर कहा, ‘अमेरिका की मुश्किल पिचों पर भी टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन करती नजर आई. उनके पास रोहित शर्मा जैसा बैटर है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी बेहतरीन पारी खेली. उन्हें देखकर लगा कि अब फॉर्म में वापसी हो चुकी है. ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता है कि इस बार भारतीय टीम हारने वाली है. इंग्लैंड को भारत को हराने के लिए असाधारण खेल दिखाना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *