• June 27, 2024 1:10 pm

सिद्धार्थ मल्होत्रा से उर्मिला मातोंडकर तक, इस साल ओटीटी की दुनिया में धुआंधार डेब्यू करेंगे ये 5 बॉलीवुड ऐक्टर्स

ByADMIN

Jan 11, 2024 ##OTT, ##prompt times

11 जनवरी 2024

बीते साल कई सितारों में ओटीटी पर डेब्यू किया. किसी ने फिल्म तो किसी ने वेब सीरीज के जरिए ओटीटी पर अपना लक आजमाया. इस लिस्ट में करीना कपूर, शाहिद कपूर, अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर शामिल हैं. अब 2024 में भी कई स्टार्स ओटीटी पर वेब सीरीज के जरिए नजर आने वाले हैं.

‘इंडियन पुलिस फोर्स’ से इन सितारों का होगा ओटीटी डेब्यू

‘इंडियन पुलिस फोर्स’ का फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इस साल ये सीरीज ओटीटी स्पेस में धमाल मचाने वाली है. ये कॉप सीरीज 19 जनवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है. ओटीटी पर ये रोहित शेट्टी की पहली वेब सीरीज है.

‘इंडियन पुलिस फोर्स’ सिद्धार्थ मल्होत्रा की पहली वेब सीरीज होने वाली है. इससे पहले सिद्धार्थ की फिल्म ‘शेरशाह’ और ‘मिशन मजनू’ ने ओटीटी पर अपना जलवा बिखेरा था. इसी सीरीज से शिल्पा शेट्टी भी ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. शिल्पा को पुलिस के किरदार में देखने के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. बता दें, शिल्पा पहले भी ओटीटी पर एक रियलिटी शो होस्ट कर चुकी हैं.

उर्मिला मातोंडकर

फिल्मों में अपनी अदाकारी से लाखों दिलों पर राज करने वाली उर्मिला मातोंडकर अब वेब सीरीज ‘तिवारी’ से ओटीटी डेब्यू करने वाली हैं. फिल्मी सफर में उर्मिला ने ‘सत्या’ और ‘रंगीला’ जैसी कई हिट फिल्में दी हैं. ‘तिवारी’ में एक्ट्रेस पावर-पैक्ड एक्शन करती नजर आएंगी. सीरीज की कहानी मां-बेटी के इर्द-गिर्द घूमती है. इसे सौरभ वर्मा ने डायरेक्ट किया है.

वाणी कपूर

वाणी कपूर इस साल क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज के साथ ओटीटी डेब्यू करने वाली हैं. सीरीज का नाम ‘मंडला मर्डर्स’ है. इसे गोपी पुथरन ने डायरेक्ट किया है. अभी इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है लेकिन खबरों की मानें तो, सीरीज इस साल आ सकती है.

जुनैद खान

इन दिनों आमिर खान, बेटी आयरा की शादी को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं, उनके बेटे जुनैद खान इस साल फिल्म ‘महाराजा’ से ओटीटी की दुनिया में कदम रखने वाले हैं. फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. पिक्चर में जयदीप अहलावत, शालिनी पांडे और शरवरी वाघ भी लीड रोल में नजर आएंगे. ‘महाराजा’ को सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है.

सोर्स  TV9hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *