• June 29, 2024 2:22 am

रायपुर के कई स्कूलों में छुट्टी, यात्री बस पर पथराव, पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

10 अप्रैल 2023 |  विश्व हिन्दू परिषद ने छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के साजा थाना क्षेत्र के बीरनपुर गांव में एक विशेष वर्ग समुदाय की ओर से की गई हत्या को लेकर आज  छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। बीजेपी, बजरंग दल, करणी सेना छत्तीसगढ़ समेत कई संगठनों बंद का समर्थन किया है। वहीं चेंबर समेत व्यापारिक, व्यावसायिक संगठनों ने बंद का समर्थन किया है। बंद को देखने हुए रायपुर के कुछ स्कूलों में आज छुट्दी दे दी गई है। हालांकि, परीक्षाओं को ध्यान में रखकर कई स्कूल-कॉलेज को बंद नहीं कराया जाएगा।

राजधानी रायपुर में दुकान बंद कराने के लिए विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्त्ता आज सड़क पर उतरे। इस दौरान रावणभाठा अंतरराज्यीय बस स्टेंड में यात्री बस पर पथराव किया गया। बंद कराने बस में पत्थर बरसाकर तोड़फोड़ की गई। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता बसों को बंद कराने अंतरराज्यीय बस स्टैंड पहुंचे थे। इस दौरान बस का परिचालन बंद ना होने से नाराज कार्यकर्ताओं ने बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी। सुरक्षा को लेकर  एसडीओपी, तहसीलदार, एसडीएम, टीआई समस्त सरकारी अमला मौके पर मौजूद रहे।  रायपुर में जय स्तंभ चौक, फाफाडीह, तेलीबांधा, नया बस स्टैंड इलाके में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और भाजपा के कार्यकर्ता दुकानें बंद कराने निकले हैं।

पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
दूसरी ओर रायपुर पुलिस ने बंद को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। पेट्रोलिंग और कुछ स्थानों पर फिक्स पिकेट्स बनाए गए हैं। पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी नागरिक को परेशानी हो तो वे स्थानीय थाना प्रभारी या जिला कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर-9479191099 पर से संपर्क कर सकते हैं।

लोगों से बंद के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने का अनुरोध किया गया है। पुलिस ने रायपुर बंद के आह्वान को लेकर रायपुर पुलिस के थाना, सब डिवीजन और जिला स्तर पर अलग – अलग समुदायों के साथ बैठक कर चर्चा की । विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के प्रमुखों और सदस्यों से रायपुर बंद को लेकर क़ानून व्यवस्था बनाये रखने पर चर्चा की गई है।
बंद का क्या होगा असर

  • बाजार, दुकान बंद होने से करोड़ों रुपए का कोरोबार प्रभावित होगा।
  • छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव दोपहर साढ़े 12 बजे बेमेतरा जाएंगे। वहां पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे।
  • परीक्षाओं को को लेकर कुछ स्कूलों में छुट्टी दे दी गई है। वहीं स्कूल-कॉलेज को बंद नहीं कराया जाएगा।
  • प्रदर्शनकारी दुकानों, कार्यालय, मॉल और बाजार को बंद करा रहे हैं।
  • दोपहर 2 से 4 बजे के बाद स्थिति बहाल हो सकती है।
  • नेशलन हाईवे पर करीब 2 से तीन घंटे का चक्काजाम हो सकता है।
  • बीजेपी रायपुर-बेमेतरा समेत कई जिलों में विरोध प्रदर्शन कर रणनीति बना सकती है।
सोर्स :-“अमर उजाला ”                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *