• June 28, 2024 6:11 am

भारतीय ध्वज की उत्पत्ति कैसे हुई थी

6 अगस्त 2022 15 अगस्त 1947 को आज़ादी मिलने के बाद से हर साल भारत में इसी तारीख को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. इस साल आज़ादी का 76वां महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मनाया जाएगा. इसके लिए देशभर में शानदार तैयारियां की जा रही हैं.

हर देश का अपना झंडा होता है. भारतीय ध्वज को ‘तिरंगा’ (Tiranga) कहा जाता है क्योंकि इसमें तीन रंगों का इस्तेमाल किया गया है- केसरिया, सफेद और हरा (Tiranga Colors). हालांकि भारत में शुरू से यही झंडा नहीं फहराया जाता था. इससे पहले इसका डिज़ाइन दूसरा था (Indian Flag Background). जानिए कैसे हुई ‘तिरंगे’ की उत्पत्ति (Tiranga History).

1- मौजूदा तिरंगे को कब अपनाया गया था?
– 22 जुलाई 1947.

2- किसी भी राष्ट्र का ध्वज किस चीज का प्रतीक है?
– अभिव्यक्ति और आज़ादी.

3- भारत का पहला ध्वज कब और किसने बनाया था?
– 1904 में विवेकानंद की शिष्या सिस्टर निवेदिता ने पहली बार ध्वज बनाया था, जिसे निवेदिता ध्वज कहा जाता था.

4- पहली बार तिरंगा कब और किसने बनाया था?
– 1906 में बंगाल के बंटवारे के विरोध में निकाले गए जुलूस में शचीन्द्र कुमार बोस पहली बार तीन रंगों वाला ध्वज लेकर गए थे. इस ध्वज में सबसे ऊपर केसरिया रंग, बीच में पीला और सबसे नीचे हरे रंग का इस्तेमाल किया गया था.

5- विदेश में पहली बार भारतीय झंडा कब लहराया गया था?
– 1908 में भीकाजी ने जर्मनी में तिरंगा झंडा लहराया था. इसमें सबसे ऊपर हरा रंग था, बीच में केसरिया और सबसे नीचे लाल. इस ध्वज को भीकाजी कामा, वीर सावरकर और श्यामजी कृष्ण वर्मा ने मिलकर तैयार किया था.

6- भारत का मौजूदा ध्वज किसने डिज़ाइन किया था?
– मौजूदा भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को पिंगली वेंकैया ने डिज़ाइन किया था.

Source;-“न्यूज़ 18 हिंदी”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *