• June 28, 2024 3:36 pm

जोसा काउंसलिंग राउंड-3 सीट अलॉटमेंट परिणाम जारी

 03 अक्टूबर 2022 | ज्वाइंट सीट अलॉकेशन अथॉरिटी/JOSAA की ओर से आईआईटी, एनआईटी समेत 112 संस्थानों की 54,477 हजार सीटों पर प्रवेश के लिए राउंड-3 की सीट अलॉटमेंट का परिणाम आज 03 अक्तूबर, 20222 को जारी कर दिया जाएगा। परिणाम छात्रों की ओर से की गई च्वाइस फिलिंग के आधार पर जारी होंगे। जिन उम्मीदवारों ने राउंड-3 काउंसलिंग के लिए अपना पंजीकरण कराया था, वे अपने परिणाम को ज्वाइंट सीट अलॉकेशन अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

इन जानकारियों की पड़ेगी जरूरत
ज्वाइंट सीट अलॉकेशन अथॉरिटी द्वारा जारी किए जा रहे राउंड-3  सीट अलॉटमेंट के परिणाम को चेक करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा। लॉगिन के लिए उम्मीदवारों को अपने जेईई मेन एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी।

क्या होगी आगे की प्रक्रिया?
परिणाम के जारी होने के बाद उम्मीदवारों को अलॉट किए गए संस्थान में ऑनलाइन रिपोर्टिंग, फीस पेमेंट, दस्तावेजों को अपलोड करने आदि के चरण पूरे करने होंगे। इसके लिए आखिरी तारीख 06 अक्तूबर, 2022 को शाम 05 बजे तक निर्धारित है।

कब आएंगे अगले राउंड के परिणाम?
ज्वाइंट सीट अलॉकेशन अथॉरिटी की ओर से JOSAA Counselling राउंड-4 और राउंड-5 के सीट अलॉटमेंट के परिणाम को क्रमश: 08 अक्तूबर, 2022 और 12 अक्तूबर, 2022 को जारी किया जाएगा। इससे पहले राउंड-1 के परिणाम 23 सितंबर और राउंड-2 के परिणाम को 28 सितंबर, 2022 को जारी किया गया था।

कैसे चेक करें परिणाम? 

  • सबसे पहले जोसा काउंसलिंग की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर क्लिक करें।
  • होम पेज पर, निर्दिष्ट सीट आवंटन परिणाम – राउंड 3 लिंक पर क्लिक करें।
  • जेईई मेन आवेदन संख्या और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें।
  • सीट आवंटन परिणाम के जोसा दूसरे चरण पर क्लिक करें और एक्सेस करें।
  • पीडीएफ डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रति प्रिंट आउट करें।
सोर्स :-“अमर उजाला”                                         

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *