• June 27, 2024 11:14 pm

आलू की बोरियों के नीचे रखकर शराब तस्करी:ट्रक में छिपाकर रखी गई अलग-अलग ब्रांड की करीब 42 लाख की शराब जब्त, ड्राइवर फरार

11 मई 2023-छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस ने एक ट्रक अवैध शराब जब्त की है। ट्रक में आलू की बोरियों के नीचे अलग-अलग ब्रांड की शराब को छिपा कर रखा गया था। प्रारंभिक तौर पर शराब की कीमत करीब 42 लाख रुपए बताई जा रही है।

फिलहाल, ट्रक चालक और तस्कर दोनों फरार हैं। मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। इस मामले में अभी जांच चल रही है। जिसके बाद ही और खुलासे हो सकते हैं। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नारायणपुर शहर में ही बाजार स्थल के पास एक ट्रक खड़ा है। ट्रक में आलू की बोरियां भरी हुई है। नीचे शराब का जखीरा है। यह सूचना मिलते ही ASP हेमसागर सिदार समेत थाना के जवान फौरन मौके पर पहुंचे। जिन्होंने ट्रक की तलाशी ली। आलू की बोरियों को हटाया गया। नीचे से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई।

ASP हेमसागर सिदार ने बताया कि, शहर में ही एक ट्रक चालक ट्रक को खड़ा कर फरार हो गया था। पुलिस को जानकारी मिली और फिर कार्रवाई की गई। फिलहाल अभी इस मामले की जांच की जा रही है। शराब कहां से लाई गई और कहां डंप करवाई जा रही थी। इस मामले के संबंध में अभी पता नहीं चल पाया है। जितनी मात्रा में शराब मिली है इसकी कीमत लगभग 42 लाख रुपए है।

मौके पर पहुंचे भाजपाई

CG में 2 हजार करोड़ के शराब घोटाले के विरोध नारायणपुर में ही भाजपा के कार्यकर्ता धरना दे रहे थे। इस दौरान उन्हें जब शराब का जखीरा पकड़े जाने की खबर मिली तो फौरन सारे नेता मौके पर पहुंच गए। इसी जगह पर धरना दिया गया इधर, पुलिस कार्रवाई करती रही उधर नेता कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। (जगदलपुर/नारायणपुर)

सोर्स :- “दैनिक भास्कर”                      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *