• July 3, 2024 1:45 pm

हरियाणा की कई योजनाओं को राष्ट्रीय स्तर पर मिली पहचानः मनोहर लाल

2 मई 2023 !  मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहाकि जन सेवा सर्वोपरि है। हमारे इस ध्येय के अनुरूप राज्य सरकार ने ‘शासन कम- सुशासन अधिकतम’ को मूर्तरूप देने के लिए कई योजनाओं को क्रियान्वित किया है। इनका सीधा लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है। प्रदेश की कई योजनाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है और अन्य प्रदेशों ने भी उन योजनाओं को अपनाया है।
मुख्यमंत्री यहां गुड गवर्नेंस अध्ययन के लिए पब्लिक पॉलिसी रिसर्च सेंटर के तहत देशभर से आए वरिष्ठ पत्रकारों से संवाद कर रहे थे। इस दल में विभिन्न प्रांतों के 20 से अधिक वरिष्ठ पत्रकार हैं। दल ने तीन दिन तक प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर गुड गवर्नेंस से जुड़े कार्यक्रमों व स्कीमों का धरातल पर जाकर अध्यन्न किया। दल के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से कहा कि देश में अपनी तरह की योजना परिवार पहचान पत्र हरियाणा में लागू की गई है। इसने पूरे दल को सबसे अधिक प्रभावित किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने परिवार को एक इकाई मानते हुए हर परिवार का डाटा एकत्र किया और सभी परिवारों का पहचान पत्र बनाया है। अब सभी योजनाओं का लाभ पात्र नागरिकों को घर बैठे मिल रहा है। पीपीपी के माध्यम से साढ़े 12 लाख नए राशन कार्ड बनाए गए हैं। साथ ही, एससी, बीसी इत्यादि सर्टिफिकेट भी मात्र एक क्लिक से मिल रहे हैं। हरियाणा सरकार ने अध्यापकों के स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन ट्रांसफर नीति बनाई। इस नीति के तहत अध्यापकों को उनके द्वारा भरे गए टॉप विकल्पों में से एक स्टेशन मिलता है। इससे 94 प्रतिशत अध्यापक संतुष्ट है।

सोर्स :“खास खबर” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *