• June 29, 2024 10:16 am

MURDER IN BILASHPUR बीच बाजार चाकू से गोदकर युवती की हत्या, तमाशा देखते रही भीड़

ByADMIN

Jun 26, 2024

गौरेला के बाजार में युवक ने युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ कर दिया। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद युवती को लहूलुहान छोड़कर भाग निकला नकाबपोश युवक। सीसीTV कैमरे में कैद घटना।

गौरेला स्थित बाजार में युवक ने युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले किए। इस हमले में गंभीर रूप से घायल युवती की मौके पर ही मौत हो गई। इधर इस घटना के दौरान बाजार में मौजूद भीड़ ने युवती को बचाने की कोशिश भी नहीं की। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद नकाबपोश युवक भाग निकला। घटना की सूचना पर पुलिस की टीम नाकेबंदी कर हत्यारे को पकड़ने की कोशिश में जुटी है।

गौरेला के बाजार में लोगों की भीड़ थी। इसी दौरान बाजार में खरीदी करने आई युवती के पास बाइक सवार युवक रुका। उसने युवती से मोबाइल मांगा। युवती के मोबाइल को कुछ देर देखने के बाद युवक ने अपने पास रखे चाकू को निकालकर युवती पर ताबड़तोड़ वार करने लगा। एक के बाद एक आठ वार करने के बाद नकाबपोश हमलावर युवती को लहूलुहान छोड़कर भाग निकला।

इधर घटना के दौरान लोगों की भीड़ ने युवक को रोकने की कोशिश भी नहीं की। कुछ देर बाद ही युवती ने मौके पर दम तोड़ दिया। किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इस पर गौरेला पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस मरने वाली युवती की पहचान में जुटी है। पुलिस को आशंका है कि मामला प्रेम प्रसंग का है। पुलिस ने जिले में नाकाबंदी कर हत्यारे को पकड़ने प्रयास तेज कर दिए हैं। युवती की पहचान के बाद मामला और स्पष्ट होने की बात कही जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *