• June 22, 2024 1:38 am

14 करोड़ के खिलाड़ी को लगी चोट, 2 करोड़ का बॉलर बाहर, CSK बड़ी मुसीबत में फंसी

ByADMIN

May 2, 2024 ##IPL2024

डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को IPL 2024 में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है और उसके लिए प्लेऑफ में जगह बनाना अभी भी आसान नहीं हुआ है. एक तरफ टीम अपने घर में ही हार रही है और उस पर टीम अपने कई खिलाड़ियों को लेकर परेशानी में पड़ गई है.

ऋतुराज गायकवाड़ की टीम को अपने ही घर में पंजाब किंग्स से हार का सामना करना पड़ा. पंजाब ने इस मैच में चेन्नई को उसके ही स्पिन वाले जाल में फंसाकर 6 विकेट से हराया. लेकिन हार से पहले ही चेन्नई को इस मैच में अपने स्टार तेज गेंदबाज की चोट ने परेशानी में डाल दिया.

टीम के पहले ओवर में ही दीपक चाहर चोटिल हो गए. चाहर को दूसरी बॉल के बाद ही ओवर छोड़ना पड़ा, क्योंकि उनके पैर में दर्द होने लगा था, जिससे साफ लगा कि उनकी हैमस्ट्रिंग की चोट फिर से उबर आई. वो फिर मैदान में नहीं लौटे. 14 करोड़ की कीमत वाले चाहर इस सीजन में कितने मैच और खेल पाएंगे, कहना मुश्किल है.

सिर्फ चाहर ही नहीं, बल्कि चेन्नई के दो और प्रमुख तेज गेंदबाज भी फिटनेस से जूझ रहे हैं और इस मैच में नहीं खेल पाए थे. इस सीजन में लगातार बेहतरीन बॉलिंग कर रहे श्रीलंकाई पेसर मतीषा पतिरणा भी चोटिल हैं, जबकि डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट साबित हो रहे तुषार देशपांडे तबीयत खराब होने के कारण नहीं खेल पाए.

इन सबसे पहले ही चेन्नई की टेंशन बढ़ चुकी थी क्योंकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान अब IPL से बाहर हो चुके हैं. 2 करोड़ में खरीदे गए अनुभवी बांग्लादेशी पेसर का इस सीजन में ये आखिरी मैच था और अब वो बांग्लादेशी टीम से जुड़ेंगे जहां वो जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा होंगे.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

source tv9 bharatvarsh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed