• July 3, 2024 12:54 pm

पुणे: लोनावला के भुशी डैम में बहे एक ही परिवार के 5 लोग, 2 बच्चों समेत 3 शव मिले

ByADMIN

Jul 1, 2024

पुणे के लोनावला में भूशीडैम घूमने आई एक महिला समेत कुछ बच्चे पानी में डूब गए हैं. यह हादसा पैर फिसलने की वजह से हुआ है. लोनावला पुलिस के मुताबिक महिला और दो बच्चों का शव बरामद हो गया है. बाकी बच्चों की तलाश कराई जा रही है. पुलिस के मुताबिक यह सभी लोग एक ही परिवार के थे.

महाराष्ट्र के पुणे में घूमने के लिए भुशी डैम आई एक महिला और चार बच्चे बह गए. सूचना मिलने पर हरकत में आए आपदा प्रबंधन की टीम ने सर्च अभियान चलाकर महिला और दो बच्चों का शव रिकवर कर लिया है. हालांकि अभी दो बच्चों के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है. मामला भुशी बांध के बैक वाटर के पास वाले झरने का है. फिलहाल आपदा प्रबंधन की टीम की ओर से यहां बड़े स्तर पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे 40 वर्षीय महिला के साथ आधा दर्जन से अधिक बच्चे झरने में नहाने गए थे. इस दौरान पैर फिसलने की वजह से एक 13 वर्षीय बच्ची तालाब के पानी में डूबने लगी. उसे बचाने के लिए महिला पानी में उतरी और वह भी डूबने लगी. इसके बाद एक एक कर बाकी बच्चे भी पानी में उतरे और डूबने लगे. जब तक उन्हें बाहर से राहत पहुंचाई जाती, महिला और चारो बच्चे पानी की धारा के साथ बहने लगे.

तीन शव मिले

मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया. इसके बाद आपदा प्रबंधन की टीम ने इन सभी की तलाश शुरू की. थोड़ी देर बाद इस टीम ने महिला और दो लड़कियों की बॉडी को पानी से बाहर निकाला. वहीं बाकी बच्चों की तलाश कराई जा रही है. जानकारी के मुताबिक लगातार बारिश की वजह से इस समय भुशी डैम ओवरफ्लो चल रहा है. बावजूद इसके पर्यटक जान पर खेल कर इसमें नहाने से बाज नहीं आ रहे हैं. रविवार को भी इसी तरह की घटना हुई.

बाकी बच्चों की तलाश जारी

पुणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने बताया कि राहत कार्य तेजी से चल रहा है. अभी तक एक 40 वर्षीय महिला और 13 साल के बच्चे का शव मिला है, जबकि 6 वर्षीय दो लड़कियों के अलावा एक 4 साल के बच्चे की तलाश जारी है. एसपी ग्रामीण के मुताबिक यह सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं. देर शाम बचाव टीम ने एक और बच्चे का शव बरामद किया है.

SOURCE – TV9 BHARATVARSH

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *