• July 2, 2024 9:16 am

RBI ने इस बड़े बैंक पर लिया एक्शन, नियमों का पालन नहीं करने पर लगाया जुर्माना

ByADMIN

Jun 29, 2024

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नियमों के उल्लंघन के लिए HSBC बैंक पर 29.60 लाख रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया है.

 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नियमों के उल्लंघन के लिए HSBC बैंक पर 29.60 लाख रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया है.

 

RBI ने 28 जून को एक रिलीज में कहा कि बैंक ने RBI द्वारा क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और रुपये डीनॉमिनेटेड को-ब्रांडेड प्रीपेड कार्ड ऑपरेशन पर जारी कुछ निर्देशों का पालन नहीं किया, जिन्हें भारतीय रिजर्व बैंक ((Credit Card and Debit Card Issuance and Conduct) निर्देश, 2022 में दोहराया गया है.

RBI ने आगे कहा कि बैंक यह सुनिश्चित करने में विफल रहा कि कुछ क्रेडिट कार्ड अकाउंट में मिनिमम पेमेंट ड्यू की गणना करते समय कोई Negative Amortisation न हो.

बैंकिंग रेगुलेटर ने कहा कि यह कार्रवाई वैधानिक और रेगुलेटरी कंप्लांयंस में कमियों पर आधारित है और इसका उद्देश्य बैंक द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता पर निर्णय लेना नहीं है.

SOURCE – CNBC अवाज

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *