• June 26, 2024 1:57 pm

1 जनवरी से बच्चों के टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू:1.46 लाख बच्चों को कोवैक्सीन, 55 स्कूल-कॉलेज में 10 दिन तक रहेंगे सेंटर

31 दिसंबर 2021 | राजधानी रायपुर समेत पूरे जिले में 3 जनवरी से 1.46 लाख बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक 15 से 18 साल के आयु समूह में आयु समूह टीके लगाए जाएंगे। इसके लिए अब तैयारियां तेज कर दी गई है। गुरुवार को स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर में बनाए गए वॉर रूम में बच्चों के टीकाकरण को लेकर अहम बैठक हुई।

1 जनवरी से कोविन पोर्टल पर बच्चों के टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। सीएमओ डॉ. मीरा बघेल के मुताबिक रायपुर में शुरूआत में 55 सेंटर बनाए जा रहे हैं। 55 सेंटर बनाने के लिए स्कूल और कॉलेजों को चुना गया है। 3 जनवरी की शुरूआत के बाद तीन से चार दिन में बच्चों के टीकाकरण के केंद्र और बढ़ाए जाएंगे। इनकी संख्या 100 से अधिक करने के प्लान भी बनाया गया है। रायपुर में 1.46 लाख बच्चों को 100 प्रतिशत पहला डोज लगाने के लिए 10 दिन का टारगेट रखा गया है, यदि सब कुछ सही रहा तो 15 जनवरी तक रायपुर में बच्चों के टीकाकरण का पहला चक्र पूरा हो जाएगा।

भास्कर नॉलेज; (एक्सपर्ट डॉ. निलय मोझरकर, इंचार्ज, पीडिया कोविद अस्पताल)
बच्चों के टीकाकरण से जुड़ी हर वो बात जो आप जानना चाहते हैं

बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कब से होगा?
– बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए 1 जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरु हो रहा है। इसके जरिए कोविन पोर्टल या कोविन एप पर आधार कार्ड, स्कूल के आईडी कार्ड, 10 वीं की मार्कशीट आदि के जरिए स्लॉट बुकिंग की जा सकती है। एक मोबाइल नंबर पर पहले की तरह 4 लोगों के स्लॉट बुक करवाए जा सकते हैं।

अगर पोर्टल से रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे हैं तब क्या?
– ऑन द स्पॉट भी रजिस्ट्रेशन हो सकता है। सेंटर पर सीधे जाकर रजिस्ट्रेशन करवाकर टीका लगाया जा सकता है। पोर्टल से सुविधानुसार स्लॉट बुकिंग की सुविधा रहती है। ऑनलाइन की तरह ऑफलाइन सिस्टम में भी एक मोबाइल नंबर पर चार बच्चों को टीके लगाए जा सकते हैं।

15 साल की आयु के निर्धारण के लिए क्या कोई कट ऑफ डेट है?
– बच्चों की 15 से 18 साल की आयु की गणना के लिए 1 जनवरी 2007 से पहले और 1 जनवरी 2004 के बाद वाले बच्चों को ही टीकाकरण के लिए शामिल किया गया है।

बच्चों को कौनसी वैक्सीन लग रही है?
– बच्चों को कोवैक्सीन लगाई जाएगी। इसका ट्रायल पूरा हो चुका है। सभी बच्चों को अभिभावकों को चाहिए कि वो बच्चों को बिना किसी संदेह के टीका जरूर लगवाने जाए। इससे कोरोना से बचाव की सुरक्षा मिलेगी।

बच्चों के टीकाकरण में क्या सावधानियां जरूरी?
– जब सेंटर पर टीका लगाने जाएं तो वहां दिए जा रहे हर दिशा निर्देश का पालन करें। टीका लगवाने के बाद आधा घंटे के ऑब्जरवेशन पीरियड के नियम का पूरी तरह पालन करें। टीका लगवाने के बाद घर में यदि कोई दिक्कत आए तो सेंटर में दिए जा रहे हेल्पलाइन नंबर पर जरूर संपर्क करें।

टीका लगवाने के बाद क्या सावधानियां जरूरी है?
– बच्चों को टीका लगने के बाद भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन जरूरी है। इसलिए कोई भी लापरवाही न करें, मास्क, दूरी, हाथों की सफाई और असहज लगने पर कोरोना जांच जैसी सावधानियां जरूर बरतें।

Source;-“दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *