• June 26, 2024 3:44 pm

ताइवान को मिला गुब्बारे का अवशेष, आर्मी ने चाइनीज बैलून होने का किया दावा

17 फ़रवरी 2023 | चाइनीज गुब्बारे को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. चीन और अमेरिका के बीच जासूसी गुब्बारों को लेकर विवाद के बीच ताइवान की सेना ने गुरुवार (16 फरवरी) को कहा कि उसे चाइनीज तट के पास  रणनीतिक रूप से स्थित द्वीप पर गुब्बारे का अवशेष मिला है. ताइवान की सेना (Taiwan Military) ने कहा है कि ये मौसम गुब्बारा है और इसके चीन के होने की संभावना है.

चीन ताइवान (Taiwan) को अपना हिस्सा बताकर इस पर दावा करता रहा है. ताइवान ने पिछले तीन वर्षों में बीजिंग के सशस्त्र बलों की ओर से बढ़ती गतिविधियों को लेकर कई बार शिकायत की है. ताइवान सेना का आरोप है कि द्वीप के पास चीन की ओर से लड़ाकू जेट और ड्रोन उड़ाए जाते रहे हैं.

सोर्स :-“ABP न्यूज़                                             

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *