• July 3, 2024 8:03 am

सिक्किम में बनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रोड, राज्यपाल गंगा प्रसाद ने किया उद्घाटन

29 दिसंबर 2021 | धिकारियों ने बताया कि लगभग 19.51 किमी लंबी सड़क एक साल से चालू है। हालांकि अब गवर्नर ने आधिकारिक तौर पर इसका उद्घाटन किया है।

सिक्किम में सोमगो लेक और नाथूला बॉर्डर को जोड़ने वाली रोड का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर रखा गया है। इस नई सड़क का राज्यपाल गंगा प्रसाद ने उद्घाटन किया। नाथूला बॉर्डर को गंगटोक से जोड़ने वाले पुराने रूट का नाम पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू के नाम पर है। अधिकारियों ने बताया कि लगभग 19.51 किमी लंबी सड़क एक साल से चालू है। हालांकि अब जाकर गवर्नर ने आधिकारिक तौर पर इसका उद्घाटन किया है।

सिक्किम के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डीबी चौहान ने सड़क उद्घाटन की जानकारी दी। उन्होंने ट्विटर पर फोटोज शेयर करते हुए लिखा कि माननीय राज्यपाल गंगा प्रसाद जी के साथ नरेंद्र मोदी मार्ग के उद्घाटन के मौके पर शामिल रहा है। इस रोड का उद्घाटन कयोंगासला ग्राम पंचायत में किया गया। चौहान ने कहा, ‘राष्ट्र की सेवा के लिए अपनी ऐतिहासिक उपलब्धियों और असाधारण नेतृत्व को समर्पित करते हुए।’ सड़क का नामकरण पंचायत अध्यक्ष आईके रासैली के नेतृत्व में क्योंगनोस्ला जीपीयू की ग्राम सभा द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया।

बता दें गंगटोक से सोमगो लेक की दूरी नई सड़क बनने से 15 किमी कम हो गई है। ग्राम सभा के लोगों का कहना है कि पीएम मोदी ने कोविड-19 महामारी के दौरा जिस तरह फ्री वैक्सीन और राशन मुहैया कराया है। उसे देखते हुए सम्मान उन्हें दिया गया है।

Source;-“नईदुनिया”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *