• June 23, 2024 7:34 am

ब्रैंडन किंग के तूफान में उड़ा दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज ने 28 रनों से रौंदा

वेस्टइंडीज ने दमदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को टी20 सीरीज के पहले मैच में हरा दिया है. जमैका के किंगस्टन में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 28 रनों से जीत दर्ज की. उसके लिए ब्रैंडन किंग ने कप्तानी पारी खेली. किंग ने 45 गेंदों का सामना करते हुए 79 रन बनाए. वहीं बॉलिंग में गुडाकेश मोती और मैथ्यू फोर्ड ने कमाल दिखाया. इन दोनों को तीन-तीन विकेट मिले. दक्षिण अफ्रीका के लिए रीजा हेंड्रिक्स ने ताबड़तोड़ बैटिंग की. हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला पाए.

दरअसल वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीत तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच लोकल टाइम के मुताबिक गुरुवार को खेला गया. वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के सभी टी20 मुकाबले जमैका के किंग्सटन में ही आयोजित होंगे.

दक्षिण अफ्रीका पर भारी पड़ी किंग की तूफानी पारी –

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज टीम के लिए किंग और जॉनसन चार्ल्स ओपनिंग करने आए. इस दौरान किंग ने 45 गेंदों का सामना करते हुए 79 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगाए. लेकिन दूसरे छोर पर चार्ल्स कुछ खास नहीं कर पाए. वे महज 1 रन बनाकर आउट हो गए. काइल मेयर्स ने 34 रनों की अहम पारी खेली. रोस्टन चेज ने नाबाद 32 रन बनाए. इनके अलावा कोई बैटर कुछ खास नहीं कर सका. वेस्टइंडीज ने इस तरह 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 175 रन बनाए.

दमदार बैटिंग के बावजूद दक्षिण अफ्रीका को जीत नहीं दिला पाए हेंड्रिक्स –

वेस्टइंडीज के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 147 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. उसके लिए रीजा हेंड्रिक्स और क्विंटन डीकॉक ओपनिंग करने आए. डीकॉक 4 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं हेंड्रिक्स ने ताबड़तोड़ बैटिंग की. उन्होंने 51 गेंदों में 87 रन बनाए. मैथ्यू ब्रीजके ने 19 रनों की पारी खेली. कप्तान रासी वान डेर डुसेन 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

 

 

 

 

source abp news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed