• July 2, 2024 8:33 pm

दक्षिण में आतंकवादियों की कारगुजारियों का खुलासा, फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का टीजर रिलीज

03 नवंबर 2022|  देश में हिंदुओं के साथ हुए अत्याचार की कहानियों को कैमराबद्ध करने की कोशिशों की दूसरी कड़ी के रूप में बन रही फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का टीजर गुरुवार को जारी कर दिया गया। फिल्म में प्रलोभन, दबाव और भय दिखाकर अगवा की गई और बहला फुसलाकर ले जाई गई ऐसी युवतियों की कहानी है जिन्हें आतंकवादी संगठनों ने अपना गुलाम बनाकर रख लिया। फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने इस कहानी पर महीनों तक शोध किया है और इस काम में उन्हें तमाम समाजसेवी संगठनों ने भी मदद की है।

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह के मुताबिक ये एक ऐसी मानवीय त्रासदी की कहानी है जो दर्शकों को अंदर तक झकझोर देगी। ये फिल्म केरल राज्य में कथित रूप से लापता हुई 32 हजार महिलाओं के पीछे की घटनाओं का खुलासा करती है। विपुल का दावा है कि ये फिल्म केरल को झकझोर देने वाली घटनाओं की एक बहुत ही वास्तविक, निष्पक्ष और सच्ची कहानी है।

सुदीप्तो सेन निर्देशित यह फिल्म एक आतंकवादी संगठन द्वारा महिलाओं की तस्करी की एक दिल तोड़ने वाली और चौंकाने वाली कहानी भी बताई जा रही है। गुरुवार को रिलीज हुए फिल्म के टीजर में एक महिला की कहानी दिखाई है जो नर्स बनने का सपना देखती है लेकिन उसे उसके घर से अपहरण कर लिया गया और अब वह आईएसआईएस आतंकवादी के रूप में अफगानिस्तान की जेल में बंद है।

फिल्म के टीजर की रिलीज पर फिल्म निर्माता विपुल अमृतलाल शाह की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि हाल की एक जांच के अनुसार 2009 से केरल और मेंगलूरू की लगभग 32 हजार हिंदू और ईसाई समुदायों की लड़कियों को इस्लाम में परिवर्तित किया गया है और उनमें से अधिकांश सीरिया, अफगानिस्तान और अन्य आईएसआईएस और हक्कानी समूह के प्रभाव वाले क्षेत्रों में कैद हैं। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ इन महिलाओं की इस साजिश और दर्द के पीछे की सच्चाई को दिखाएगी।

सोर्स :-“अमर उजाला ”                          

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *