• July 2, 2024 8:36 pm

UP: कुल्हाड़ी से पहले बहन को काटा, फिर थाने पहुंचा शख्स… इस अंदाज में कबूल किया जुर्म

ByADMIN

Jun 28, 2024

यूपी के बाराबंकी में एक शख्स ने अपनी ही विवाहित बहन की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी है. शख्स ने खुद पुलिस के पास जाकर इस हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और इस बात की पड़ताल की जा रही है कि आखिर भाई ने ऐसा कदम क्यों उठाया?

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में भाई ने अपनी बहन की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी है. हत्या की घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. हत्यारे भाई ने बहन को कुल्हाड़ी से काटने के बाद खुद थाने जाकर सरेंडर किया और घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी है. जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी को घटना वाली जगह से बरामद कर लिया है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे थे.

बाराबंकी जिले में एक 50 भाई वर्षीय ने अपनी ही 30 वर्षीय बहन की कुल्हीड़ी से काटकर हत्या कर दी है. पूरा मामला जिले के थाना सफदरगंज का है. जहां कस्बे के नई बस्ती मोहल्ले में रहने वाले मोहम्मद उस्मान ने अपनी बहन जमीला बानो की गुरुवार रात को कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी है. हत्या के बाद कस्बे के साथ ही पूरे जिले में हड़कंप मच गया है. जमीला दो महीने पहले अपने ससुराल से मायके आई थी. जहां उसकी हत्या हो गई है. शुक्रवार की सुबह जब जमीला की मां जोहरा सो कर उठी तो उसने देखा कि बेटी का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ है. बेटी को खून से लथपथ शव देखकर घर में चीख पुकार मच गई.

भाई ने थाने में किया सरेंडर

जानकारी के मुताबिक भाई ने खुद जाकर थाने में सरेंडर किया और घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस से भाई के द्वारा दी जानकारी के आधार पर हत्या में इस्तेमाल की जाने वाली कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया है. वहीं पुलिस ने हत्या के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले में पुलिस आरोपी भाई और मां से पूछताछ कर रही है.

हत्या की वजह का नही हुआ खुलासा

घटना के बाद मौके पर पहुंचे बाराबंकी पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पूछताछ की है. पुलिस ने बताया कि मृतका का नाम जमीला बानो है और उसकी शादी ढाई साल पहले मसौली थाना अंतर्गत आने वाले त्रिलोक पुर गांव के मोहम्मद आसिफ के साथ हुई थी. आगे पुलिस ने बताया कि भाई ने ही अपनी बहन की हत्या की है लेकिन क्यों की है इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है और जल्द ही कारणों की भी पता लगा लिया जाएगा.

SOURCE – TV9  BHARATVARSH

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *