• June 26, 2024 7:13 am

कभी बिस्तर से उठ नहीं पाती थी ये लड़की, ब्वॉयफ्रेंड के लिए उठाया बड़ा कदम

अगस्त 29 2023 ! दुनिया की सबसे मोटी औरत बनने की चाहत रखने वाली मोनिका अब पतला होना चाहती हैं। वजह है, मोनिका रिले का प्रेग्नेंट होना। मोनिका कहती हैं, हां एक समय था जब मैं दुनिया की सबसे मोटी औरत बनना चाहती थी। मेरा वजन 317 किलोग्राम था। पर, अब मेरी ख्वाहिश है कि मैं पतली हो जाऊं। मैं मां बनना चाहती हूं। मैंने महसूस किया कि मेरी मां बनने की ख्वाहिश सबसे मोटी औरत का खिताब जीतने से ज्यादा सुकून देने वाली  है।

मोनिका के ब्वाय फ्रेंड उन्हें मोटा करने के लिये जितनी मदद कर रहे थे। उतनी ही मदद उन्हें पतला करने के लिये कर रहे हैं। मोनिका को कब क्या खाना है। कब कसरत करन है। यह सब उन्हें उनके ब्वाय फ्रेंड ही याद कराते हैं।

पिछली गर्मियोंं में पहले 12 हफ्ते में मिसकैरेज हुआ था। दोबारा जब वह फिर मां बनीं तो 14 हफ्ते में मिसकैरेज हुआ था। यह जानने के बाद मोनिका को बहुत अफसोस हुआ था। मोनिका के ब्वाय फ्रेंड चाहते थे कि मोनिका मां बने। मोनिका ने अपने ब्वाय फ्रेंड की ख्वाहिश को अपनी पहली ख्वाहिश बनाया।

मोनिका और उनके ब्वाय फ्रेंड सिड ने फिर कोशिश की। लेकिन इस बार 14 हफ्तों बाद उनका मिसकैरेज हो गया। लेकिन इस साल मार्च में फिर उन्हें पता चला कि वह प्रेग्नेंट हैं। पर इस बार उन्होंने सेहतमंद बच्चा पैदा करने की ठान ली है। उन्होंने अपनी डाइट बदल दी है। और तो और जो मोनिका चाहती थीं कि वह इतनी मोटी हो जायें कि बिस्तर से हिल-डुल भी न पायें वह अब पतला होने के लिये कसरत कर रही हैं।

सोर्स :-“अमर उजाला”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *