• July 4, 2024 9:04 pm

घोषणा-पत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध के दावे पर कांग्रेस का यू-टर्न, अब कहा-ऐसा कोई प्रस्‍ताव नहीं

5 मई 2023 ! कर्नाटक चुनाव से पहले घोषणा-पत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने जैसी बेतुकी घोषणा करके अपनी फजीहत करवा चुकी कांग्रेस ने अब यू-टर्न ले लिया है। अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वीरप्पा मोइली का कहना है कि ऐसा कोई प्रस्ताव ही नहीं है। बजरंग दल पर प्रतिबंध को लेकर उल्टे पड़े दांव को देखते हुए ही कांग्रेस की ओर से मोइली को स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया। मोइली ने कहा कि राज्य सरकार प्रतिबंध नहीं लगा सकती है लेकिन उसके आगे यह भी जोड़ा कि प्रदेश अध्यक्ष डी शिवकुमार इस विषय पर स्थिति स्पष्ट करेंगे। दूसरी तरफ अब कर्नाटक के कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डी शिवकुमार ने घोषणा की है कि पार्टी सत्ता में आई तो पूरे प्रदेश में बजरंगबली के मंदिर बनाएगी। कर्नाटक में भाजपा और कांग्रेस के बीच तीखी लड़ाई मानी जा रही है और ऐसे में कांग्रेस ने बजरंग दल की तुलना प्रतिबंधित संगठन पीएफआइ से करते हुए बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी।

गौरतलब है कि भाजपा ने इस मुद्दे को लपक लिया था। मंगलवार को ही पूरे प्रदेश में हनुमान चालीसा का पाठ करने की योजना भी तैयार हो गई थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शनिवार और रविवार को बेंगलुरु में रोड शो भी आयोजित होने वाला है। दो दिन पहले ही उन्होंने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा था कि कांग्रेस के शासनकाल में पहले श्रीराम ताले में बंद थे और अब बजरंगबली के भक्तों को जेल में बंद करने की बात हो रही है।

सोर्स :-“नईदुनिया”     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *