• June 29, 2024 8:12 am

नितिन गडकरी आखिर क्यों बोले- 2024 से पहले अमेरिका जैसी होंगी भारत की सड़कें

30 दिसंबर 2022 | नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री रहते देश में इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए जो काम किया है, उसकी अक्सर बात होती है. पर इससे भी ज्यादा चर्चा मीडिया में उनके बयानों की होती है, जैसे इलेक्ट्रिक गाड़ी 1 रुपये प्रति किलोमीटर के खर्च पर चलती है. सड़क बनाने के लिए उन्होंने अपने ससुर का मकान तक गिरवा दिया या फिर गाड़ियों के हॉर्न में तबला, हारमोनियम, सारंगी की आवाज का सुनाई देना. अब उनके एक और बयान की खूब चर्चा है कि भारत की सड़कें अमेरिका से भी बेहतर होंगी. आखिर क्यों ही उन्होंने ये बात…

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को गोवा में जुआरी नदी पर एक पुल के पहले चरण का उद्घाटन किया. इसी दौरान उन्होंने अपने भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के कार्यकाल में 2024 तक देश की सड़कें अमेरिका से भी बेहतर होंगी.

2024 तक बढ़िया सड़कें बनाने का लक्ष्य

नितिन गडकरी ने कहा कि देश में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर अब तेजी से बढ़ रहा है. हमने पहले ही तय कर लिया था कि देश में 2024 से पहले अमेरिका से बेहतर रोड इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करेंगे. इससे पहले मार्च 2022 में भी उन्होंने लोकसभा में यही बात कही थी. उन्होंने तब एक सांसद के सवाल का जवाब देते हुए ये बात कही थी.

तब उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ. केनेडी के कथन का हवाला देते हुए कहा था, ‘अमेरिका अमीर है इसलिए उसकी सड़कें अच्छी हैं, बल्कि अमेरिका में सड़कें अच्छी हैं इसलिए वह अमीर देश है.’

अच्छी सड़कों से भारत होगा समृद्ध

तब नितिन गडकरी ने कहा था कि भारत को समृद्ध बनाने के लिए वह सुनिश्चित करेंगे कि दिसंबर 2024 से पहले भारत का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर बिलकुल अमेरिका जैसा हो. वैसे उनकी इस बात में दम भी नजर आता है. नितिन गडकरी कई मौकों पर उनके कार्यकाल के तहत बनाए जा रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का जिक्र कर चुके हैं. एकदम नए सिरे से बनाया जा रहा ये एक्सप्रेसवे दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा. इतना ही नहीं ये दिल्ली-मुंबई की दूरी तय करने में लगने वाले समय को भी कम करेगा.

सोर्स :- ” TV9 भारतवर्ष |   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *