• July 2, 2024 12:27 pm

10 घंटे ट्रेन का सफर, छोटी सी टीम… मामूली सुरक्षा- ऐसे अचानक चुपके से कीव पहुंचे जो बाइडेन

21 फ़रवरी 2023 |  रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के एक साल पूरे होने जा रहे हैं. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने सोमवार (20 फरवरी) को अचानक यूक्रेन (Ukraine) का दौरा कर सबको चौंका दिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बाइडेन की यूक्रेन यात्रा को लेकर किसी को भी भनक नहीं थी. किसी को कोई जानकारी नहीं थी कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति इस तरह से अचानक कीव पहुंचेंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन जब कभी विदेशी दौरे पर रवाना होते हैं तो हमेशा भारी सुरक्षा के बीच किले की तरह दिखने वाले एयरफोर्स वन में सफर करते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने कीव यात्रा के लिए ट्रेन को चुना.

बाइडेन ने किया 10 घंटे का ट्रेन सफर

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सोमवार को ट्रेन से यात्रा कर यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे. पोलैंड के रेज़्ज़ो से ट्रेन में सवार होने के बाद वह लगभग 10 घंटे तक ट्रेन में सवार रहे. विदेश यात्रा के दौरान उनके साथ एक बड़ा काफिला चलता है. कई सुरक्षा अधिकारी और पत्रकार शामिल होते हैं, लेकिन यूक्रेन यात्रा के दौरान उनके साथ एक छोटी सी टीम थी. यूक्रेन में यात्रा की अवधि के दौरान उनके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बंद कर दिया गया था.

मामूली सुरक्षा के बीच कीव दौरा

मामूली सुरक्षा के बीच जो बाइडेन का यूक्रेन दौरा हर किसी को हैरान कर रहा है. कीव दौरे में बाइडेन के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन, डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ जेन ओ’माल्ली डिलन और ओवल ऑफिस ऑपरेशन के डायरेक्टर एनी टॉमसिनी शामिल थे. इसके अलावा छोटी मेडिकल टीम और व्हाइट हाउस के आधिकारिक फोटोग्राफर थे. उनकी यात्रा के दौरान 13 पत्रकार शामिल होते हैं, लेकिन यूक्रेन दौरे के वक्त सिर्फ दो पत्रकार थे.

बाइडेन का यूक्रेन दौरे से दुनिया हैरान

बाइडेन रविवार तड़के साढ़े तीन बजे के करीब सबसे पहले अमेरिका से निकले थे. इस यात्रा के लिए कोई बड़ा आकर्षक एयर फ़ोर्स वन नहीं था. राष्ट्रपति वायु सेना के सी-32 पर सवार होकर रात के अंधेरे में निकल पड़े, जो एक मोडिफाई बोइंग 757 विमान है. ये आमतौर पर छोटे हवाई अड्डों की घरेलू यात्राओं के लिए उपयोग किया जाता है. फिर पोलैंड के रेज़्ज़ो से ट्रेन में सवार होकर कीव पहुंचे. बाइडेन सोमवार को सुबह 8 बजे राजधानी कीव पहुंचे और राजदूत ब्रिजेट ब्रिंक ने उनका स्वागत किया.

सोर्स :-“ABP न्यूज़                                             

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *