• June 26, 2024 8:19 pm

10वीं पास कैंडिडेट्स कर सकेंगे अप्लाई, 35 हजार से 1 लाख रुपए तक मिलेगी सैलरी

27 मई 2022 | बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में नौकरी कर देश की सेवा करने का सुनहरा मौका है। BSF ने ग्रुप B और स में 281 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसमें एसआई (मास्टर), एसआई (इंजन चालक), एसआई (कार्यशाला), एचसी (मास्टर), एचसी (इंजन) के 281 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए 10वीं पास कैंडिडेट 15 जून तक BSF की ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

जानिए जरूरी योग्यता, पद और आयु सीमा के बारे में

पदवैकेंसीयोग्यता​​​​ आयु सीमा
एसआई (इंजन चालक)612वीं पास + इंजन चालक प्रमाणपत्र (प्रथम श्रेणी)22-28 वर्ष
एसआई (कार्यशाला)2मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा / डिग्री20-25 वर्ष
एचसी (मास्टर)5210 वीं पास + सेरांग सर्टिफिकेट20-25 वर्ष
एसआई (मास्टर)812वीं पास + मास्टर सर्टिफिकेट22-28 वर्ष
एचसी (इंजन चालक)6410 वीं पास + इंजन चालक प्रमाणपत्र (द्वितीय श्रेणी)20-25 वर्ष
एचसी (कार्यशाला)19संबंधित क्षेत्र में आईटीआई20-25 वर्ष
कांस्टेबल (चालक दल)13010वीं पास + नाव का 1 वर्ष का अनुभव + तैराकी20-25 वर्ष

​​​​सैलरी
भर्ती परीक्षा में चयनित होने वाले कैंडिडेट को हर महीने 35 हजार से लेकर 1 लाख 24 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

फीस
भर्ती परीक्षा में ग्रुप बी पोस्ट के लिए शामिल होने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 200 रुपए फीस देनी होगी। वहीं ग्रुप सी पोस्ट के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 100 फीस जमा करनी पड़ेगी। जबकि महिला, एससी, एसटी, ईएसएम, बीएसएफ कर्मचारी फ्री में परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

Source;- ‘’दैनिकभास्कर’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *