• April 27, 2024 2:32 pm

जॉब & एजुकेशन बुलेटिन:दिल्ली में टीचिंग और नॉन टीचिंग की 1400 वैकेंसी, बिहार में नर्सिंग कैंडिडेट्स के लिए 4500 पदों पर भर्ती

ByADMIN

Mar 12, 2024 ##government jobs

1. बिहार में CHO के 4500 पदों पर निकली भर्ती
बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) की ओर से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उम्मीदवार एसएचएस की ऑफिशियल वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • उम्मीदवारों ने बीएससी नर्सिंग/ पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के साथ ही CCH या GNM कोर्स किया हो।
  • या बीएससी नर्सिंग/ पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के साथ सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्युनिटी हेल्थ में सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो।

आयु सीमा :

  • न्यूनतम आयु 21 वर्ष।
  • अधिकतम आयु 42 वर्ष।
  • आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
  • आयु की गिनती 1 जनवरी 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

2. DSSSB में 1499 टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर निकली भर्ती
दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) की ओर से जारी हुए नोटिफिकेशन के अनुसार पीजीटी, जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट सैनेटिरी इंस्पेक्टर, लेबोरेटरी असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर समेत अन्य पदों पर वैकेंसी निकली है। कैंडिडेट्स dsssb.delhi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

पद के अनुसार 10वीं से लेकर ग्रेजुएशन तक।

आयु सीमा :

18 से 27 साल के बीच।

सैलरी :18,000-56,900 पे लेवल – 1 के अनुसार।

पीजीटी टीचर्स के 1061 पदों पर निकली भर्ती, एज लिमिट 38 वर्ष, सैलरी 1 लाख से ज्यादा

ओडिशा राज्य चयन बोर्ड की ओर से पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (पीजीटी) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन लिंक 18 मार्च से सक्रिय होगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssbodisha.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री।
  • उम्मीदवारों ने एनसीईआरटी-मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय कॉलेज ऑफ एजुकेशन से कम से कम 50% या समकक्ष ग्रेड के साथ छह साल का पीजी कोर्स पूरा किया हो।
  • उम्मीदवारों के पास राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद, नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त बीएड या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
  • वाणिज्य, शिक्षा, भूविज्ञान, गृह विज्ञान, तर्क और दर्शन, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, आईआरपीएम, तेलुगु और उर्दू में पीजीटी पदों के लिए बीएड डिग्री की जरूरत नहीं है।

सैलरी :

44,900 से 1,42,400 रुपए प्रतिमाह।

आयु सीमा :

उम्मीदवारों की आयु 01 जनवरी, 2024 तक 21 से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

सिलेक्शन प्रोसेस :

इस प्रोसेस में एक लिखित परीक्षा और एक कैरियर मूल्यांकन परीक्षा शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *