• May 9, 2024 6:39 pm

इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर निकली भर्ती, एससी, एसटी को फीस में छूट, सैलरी 2 लाख तक

ByADMIN

Feb 20, 2024 ##governmentjobs

इंडियन कोस्ट गार्ड (आईसीजी) ने विभिन्न सहायक कमांडेंट पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों में जनरल ड्यूटी (जीडी), टेक्निकल (मैकेनिकल) और टेक्निकल (इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स) शामिल हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinIndiancoastguard.cdac.in के माध्यम से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स :

  • जनरल ड्यूटी (जीडी): 50 पद
  • टेक (इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल): 20 पद
  • कुल पदों की संख्या : 70

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

जनरल ड्यूटी (जीडी):

न्यूनतम 60% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री।

तकनीकी (मैकेनिकल):

न्यूनतम 60% कुल अंकों के साथ नौसेना वास्तुकला या मैकेनिकल या समुद्री या ऑटोमोटिव या मेक्ट्रोनिक्स या औद्योगिक और उत्पादन या धातुकर्म या डिजाइन या वैमानिकी या एयरोस्पेस में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री।

तकनीकी (इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स):

न्यूनतम 60% कुल अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स या टेलीकम्युनिकेशन या इंस्ट्रुमेंटेशन या इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन या पावर इंजीनियरिंग या पावर इलेक्ट्रॉनिक्स में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री।

आयु सीमा

भारतीय तटरक्षक बल, असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई, 2024 को 21 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

सैलरी :
56,100 – 2,25,000 रुपए प्रतिमाह।

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • सभी उम्मीदवार कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट, जिसे सीजीसीएटी के नाम से जाना जाता है, में उपस्थित होंगे।
  • टेस्ट में 100 एमसीक्यू शामिल हैं।
  • इनमें हर सही उत्तर के लिए चार अंक और हर गलत उत्तर के लिए एक नकारात्मक अंक है।

फीस :

  • उम्मीदवारों को 300 रुपए फीस का भुगतान करना होगा।
  • एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को फीस के भुगतान से छूट दी गई है।

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाएं।
  • लिंक पर फोटोग्राफ, सिग्नेचर और जरूरी डॉक्यूमेंट्स/सर्टिफिकेट अपलोड करें।
  • फॉर्म सबमिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

सोर्स :-दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *