• May 21, 2024 5:45 pm

14 नए मरीज मिले, 3 दिन के अंदर 32 कोरोना पॉजिटिव; डेंजर लाइन से 2 कदम दूर है संक्रमण

18 जून 2022 | छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। शुक्रवार को राजधानी रायपुर सहित दुर्ग में दहाई अंक में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा सामने आया। दुर्ग जिले की स्थिति कोरोना संक्रमण की डेंजर लाइन से मात्र दो कदम दूर है। आप भी समझिए ये दो कदम दूर वाली गणित को। दरअसल शुक्रवार को जिले में कुल 410 लोगों के कोविड टेस्ट सैंपल लिए गए। इन 410 सैंपल में 14 टेस्ट पॉजिटिव आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक यदि किसी जिले में कोरोना संक्रमण की दर 5 प्रतिशत से अधिक हो तो यह चिंताजनक स्थिति (डेंजर लाइन) में है। शुक्रवार को आई कोविड संक्रमण रिपोर्ट के मुताबिक अभी जिले की संक्रमण दर 3 प्रतिशत है। जो कि संक्रमण की डेंजर लाइन से मात्र दो प्रतिशत कम है। यह आंकड़ा केवल 17 जून का नहीं है, बल्कि यह दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है।

पिछले तीन दिनों की बात करें तो 15 जून को दुर्ग जिले में 10 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे। 16 को 8 और फिर 17 जून को सबसे अधिक 14 केस सामने आए हैं। यनि जिले में हर दिन कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। पिछले तीनों में ही 32 ममले सामने आ चुके हैं।

बूस्टर डोज लगाने पर दिया जा रहा जोर

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग गंभीर हो गया है। कलेक्टर डॉ. एसएन भुरे ने स्वास्थ्य विभाग को अधिक से अधिक संख्या में बूस्टर डोज लगाने पर के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि इस बीमारी को गंभीरता से लें। जिन लोगों की बूस्टर डोज की डेट आ गई है वो अपने नजदीकी सेंटर में जाकर बूस्टर की डोज जरूर लगवा लें। कोरोना टीकाकरण और कोरोना नियमों का पालन करके ही हम इसे पूरी तरह से हरा सकते हैं।

कुल एक्टिव केस बढ़कर हुए 46

17 जून को मिले 14 कोरोना पॉजिटिव के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 46 पहुंच गई है। इस तरह जिले में अब तक कोविड पॉजिटिव केस की संख्या 1 लाख 16 हजार 264 पहुंच गई है। इसमें से 1 लाख 14 हजार 321 कोस ठीक हो चुके हैं। वहीं 1897 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।

सोर्स;- ‘’दैनिकभास्कर’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *