• May 15, 2024 11:33 am

नीट व जेईई की फ्री कोचिंग के लिए 200 बच्चे आज देंगे परीक्षा

4 अप्रैल 2022 | नीति आयोग द्वारा चिह्नांकित प्रदेश के 10 जिलों के 400 बच्चों को फ्री में नीट और जेईई की कोचिंग दी जाएगी। इसके लिए सोमवार को चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा के बाद मेरिट के आधार पर सभी जिलों से टॉप-40 बच्चों का चयन किया जाएगा। इसके बाद इन बच्चों को निजी संस्थान बायजूस के द्वारा नीट और जेईई की कोचिंग फ्री में दी जाएगी। नीति आयोग और निजी संस्थान बायजूस के बीच इस संबंध में एमओयू हुआ है।

शिक्षा विभाग के सहायक जिला परियोजना अधिकारी हिमांशु भारतीय ने बताया कि एमओयू के आधार पर सोमवार को संस्थान के अधिकारियों की मौजूदगी में परीक्षा का आयोजन होना। यह परीक्षा जिला मुख्यालय समेत सभी ब्लॉक मुख्यालय में आयोजित की जाएगी। महासमुंद जिले से कुल 200 बच्चों का चयन किया गया है, जो इस परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा 1 घंटे की होगी। उत्तरपुस्तिकाओं की जांच संस्थान द्वारा ही किया जाएगा और टॉप-40 का चयन भी वही करेंगे। चयनित बच्चों को उनके द्वारा फ्री कोचिंग दी जाएगी।

जिला मुख्यालय में नवकिरण, ब्लॉक में स्वामी आत्मानंद स्कूल में होगी परीक्षा

हिमांशु भारतीय बने बताया कि सोमवार को उक्त परीक्षा दोपहर 1 से 2 बजे के बीच होगी। महासमुंद जिला मुख्यालय में नवकिरण अकादमी में उक्त परीक्षा आयोजित होगी। इसके साथ ही बागबाहरा, पिथौरा, बसना और सरायपाली के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए टीम का गठन किया गया है।

टीम में विज्ञान परिषद के सलाहकार हेमेंद्र आचार्य, जिला संयोजक जगदीश सिन्हा, सह संयोजक कौशल चंद्राकर सहित ब्लॉक संयोजक महासमुंद राजेश्वर चंद्राकर, ब्लॉक संयोजक बागबाहरा सुबोध तिवारी, ब्लॉक संयोजक पिथौरा विवेक वर्मा, ब्लॉक संयोजक बसना अजय भोई, ब्लॉक संयोजक सराईपाली यशवंत को शामिल किया गया है।

जिले के 185 स्कूल से 200 बच्चे देंगे परीक्षा

शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रतियोगी परीक्षा की नि:शुल्क कोचिंग प्रदान करने के लिए जिले के 185 हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल से कुल 200 बच्चों की सूची तैयार की गई है। सूची तैयार करने के लिए इन स्कूल्स के प्राचार्यों की मदद ली गई है। जो बच्चे अपनी कक्षा के मेरिट में आते हैं और गरीब परिवार हैं, उनका चयन परीक्षा देने के लिए किया गया है। इसमें जिले के सभी ब्लॉक से 40-40 बच्चे शामिल होंगे।

Source :- “दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *