• May 11, 2024 4:02 pm

देश में 24 घंटे में 2897 नए मामले, दिल्ली में सबसे ज्यादा केस; नॉर्थ कोरिया में लॉकडाउन का ऐलान

12 अप्रैल2022 | देश में थोड़ी सी राहत के बाद बुधवार को डेली कोरोना मामलों में 26% और कोरोना से होने वाली मौत में 44% वृद्धि दर्ज की गई है। बुधवार को कोरोना के 2897 नए केस, जबकि 54 मौतें दर्ज की गई हैं। सोमवार को 2288 केस आए थे और 10 मौत हुई थी। रविवार को 2893 नए केस मिले थे, जबकि शनिवार को 3765 नए मामले मिले थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, डेली पॉजिटिविटी रेट 0.61% और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.74% हो गया है। पिछले 24 घंटे में 2908 लोग कोरोना से रिकवर हुए है, जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्या 4 करोड़ 55 लाख के पास पहुंच गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 5 लाख 24 हजार के पास पहुंच गई है।

केरल में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें
कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 54 है, जिसमें से 48 सिर्फ केरल में दर्ज की गई है, जबकि दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में एक-एक मौत दर्ज की गई है। इसके बाद कोरोना से कुल मौत के आंकड़े महाराष्ट्र में 1,47,849, केरल में 69,325, दिल्ली में 26,183, उत्तर प्रदेश में 23,511 हो गए हैं।

दिल्ली में मामले सबसे ज्यादा
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को 970 नए केस और एक मौत दर्ज दी गई, जबकि पॉजिटिविटी रेट घटकर 3.34% रह गया है। दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 29,037 टेस्ट किए गए थे।

मध्यप्रदेश और राजस्थान कोरोना अपडेट
मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना के 45 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद कुल केस 10 लाख 42 हजार के करीब पहुंच गए हैं। राज्य में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है, जिसकी वजह से कोरोना से मरने वालों की संख्या 10,735 पर ही बनी हुई है। पॉजिटिविटी रेट प्रति 100 टेस्ट के हिसाब से 0.5% है। राज्य में कोरोना के 7,763 टेस्ट किए गए।

वहीं राजस्थान में 71 नए मामले मिले हैं, जबकि एक भी मौत नहीं हुई है। राजस्थान में कोरोना एक्टिव केस 625 हैं और कुल मामले 12 लाख 85 हजार के करीब पहुंच गए हैं। राज्य में बुधवार को 6777 टेस्ट किए गए।

सिम्बॉयसिस यूनिवर्सिटी का मामला हाईकोर्ट पहुंचा
पुणे की सिम्बॉयसिस यूनिवर्सिटी के एक कर्मचारी ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखाटाया है। कर्मचारी को कोरोना की पूरी डोज लगवाने तक बिना सैलरी के छुट्टी पर जाने के लिए कहा गया है। यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों के पास HR डिपार्टमेंट से मेल आया जिसमें जिन कर्मचारियों को कोरोना की पूरी डोज नहीं लगी है उन्हें वैक्सीन लगवाने तक बिना सैलरी के छुट्टी पर जाने की बात लिखी थी। साथ ही जब तक कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट नहीं देते तब तक ऑफिस नहीं आने को कहा गया था।

याचिकाकर्ता ने याचिका में कहा कि ऑफिस से आए मेल को गलत घोषित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें काम पर वापस बुलाना चाहिए और इस अवैध नोटिस से हुए नुकसान की भरपाई की जानी चाहिए।

नॉर्थ कोरिया ने पहली बार दर्ज किया कोरोना मामला, पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान
नॉर्थ कोरिया में गुरुवार को पहले कोविड मामले की पुष्टि हुई है। इसके चलते किम जोंग उन ने सीरियस नेशनल इमरजेंसी की घोषणा की है। साथ ही देश भर में लॉकडाउन का आदेश दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्योंगयांग के लोगों में कोरोना वेरिएंट ओमीक्रोन के बीए.2 सब-वेरिएंट का पता चला है। हालांकि, मामलों की संख्या अभी सामने नहीं आई है। बता दें कि इस देश ने कभी भी कोरोना के एक भी मामले को नहीं स्वीकारा है।

Source;- ‘’दैनिकभास्कर’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *