• June 1, 2024 10:54 am

5 मैच में 31 रन और 3 विकेट, ₹ 6.50 करोड़ का ऑलराउंडर DC को पड़ा बेहद महंगा

28 अप्रैल 2023 !  डेविड वॉर्नर की दिल्‍ली कैपिटल्‍स का आईपीएल-2023 अब तक निराशाजनक रहा है. टीम अब तक अपने सात मैचों में से 5 हार चुकी है और 4 अंकों के साथ अंकतालिका में सबसे नीचे है. दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए हर गुजरते मैच के साथ प्‍लेऑफ की राह बेहद मुश्किल होती जा रही है. दिल्‍ली को अपना अगला मैच शनिवार, 29 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है. यह टूर्नामेंट की मौजूदा सीजन की दो सबसे फिसड्डी टीमों के बीच का मुकाबला है और इसमें हारने वाली टीम के लिए आगे की राह और मुश्किलभरी हो जाएगी.

दिल्‍ली कैपिटल्‍स की बात करें तो क्रिकेट के जानकार इसके खराब प्रदर्शन का कारण बिना किसी प्‍लानिंग के प्‍लेयर्स के चयन को मान रहे हैं. पृथ्‍वी शॉ, मनीष पांडे, मिचेल मॉर्श, सरफराज खान और खलील अहमद कुछ प्‍लेयर्स के फॉर्म ने इस स्थिति को और बिगाड़ दिया हैं.

सोर्स :-“न्यूज़ 18 हिंदी|”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *