• June 26, 2024 6:55 pm

10वीं में 44 प्रतिशत नंबर, विभिन्न परीक्षाओं में 13 बार फेल; फिर भी IAS बनने में रहे कामयाब

23जुलाई 2022 सीबीएसई ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे शुक्रवार को घोषित कर दिए. इस रिजल्ट में जहां कई स्टूडेंट्स 90 प्रतिशत से ज्यादा नंबर आने की वजह से खुशी से झूम रहे हैं, वहीं कई स्टूडेंट्स नंबर कम आने की वजह से मायूस हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ कैडर के एक IAS अधिकारी ने सोशल मीडिया पर अपनी कहानी शेयर छात्र-छात्राओं को प्रेरित करने की कोशिश की है. IAS ने अपनी पोस्ट में बताया है कि 10वीं में उनके केवल 44.7 प्रतिशत नंबर आए थे और वे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में 13 बार फेल हुए. फिर भी अपनी दृढ इच्छाशक्ति और लगन से वे IAS बनने में कामयाब रहे. IAS की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

छत्तीसगढ़ में तैनात हैं आईएस अवनीश शरण

अपनी मेहनत और दृढ इच्छाशक्ति से शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी बनने वाले इन अफसर का नाम IAS अवनीश शरण (IAS Awanish Sharan) है. वे छत्तीसगढ़ राज्य में तैनात हैं और 2009 बैच के IAS अधिकारी हैं. वे अक्सर कई प्रेरणादायक पोस्ट ट्वीट करते रहते हैं लेकिन इस बार उन्होंने जो पोस्ट शेयर की है, उससे देश के करोड़ों युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल सकती है.

अपने ट्वीट में वे बताते हैं कि लोग जिंदगी में एक-दो बार फेल होने पर ही हताश हो जाते हैं जबकि वे लगातार 13 बार प्रतियोगी परीक्षाओ में फेल हुए. इसके बावजूद उनका हौंसला नहीं टूटा और वे लगातार तैयारियां करते रहे. आखिरकार उनकी मेहनत और लगन काम आई, जिससे वे IAS अधिकारी बनने में कामयाब रहे. IAS अवनीश शरण ने अपनी पोस्ट में 10वीं से लेकर ग्रेजुएशन तक मिले नंबरों के बारे में भी बताया है.

10वीं में मिले केवल 44 प्रतिशत नंबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *