• March 29, 2024 7:28 am

चंडीगढ़ में 7257 एक्टिव कोरोना केस:2 हफ्ते में ग्राफ बढ़ा; पॉजिटिविटी रेट 25.21%, 10 लाख से ज्यादा लगवा चुके हैं वैक्सीन

Share More

दिनांक;-15-01-2022 चंडीगढ़ में 14 जनवरी तक 7257 कोरोना मरीज एक्टिव हैं। नए साल के पहले दिन कोरोना के 70 पॉजिटिव केस मिले थे, जो मात्र 2 सप्ताह में बढ़ कर 7257 तक पहुंच गए। शुक्रवार को 1834 कोरोना केस मिले थे। मौजूदा समय में पॉजिटिविटी रेट 25.21 प्रतिशत तक पहुंच गया है। पिछले 7 दिनों का पॉजिटिविटी रेट 20.72 प्रतिशत तक रहा। पिछले 24 घंटों में 1474 सैंपल लिए गए।
Corona Virus: चंडीगढ़ में 24 घंटे में 226 पॉजिटिव मिले, 3 की मौत-Corona  Virus 226 corona positives found in 24 hours in Chandigarh 3 died hrrm –  News18 हिंदी

मनीमाजरा में आए थे 163 केस

शुक्रवार को मनीमाजरा में कोरोना के 163 केस आए थे। इसके अतिरिक्त सेक्टर 22 में 73, सेक्टर 15 में 62, सेक्टर 46 में 44, सेक्टर 45 में 58, धनास में 50 कोरोना केस आए थे।

10 लाख से ज्यादा लोगों को लगी पहली डोज

चंडीगढ़ शहर में अभी तक 10 लाख 56 हजार 441 लोगों को कोरोना की पहली डोज लग चुकी है और दूसरी डोज लगवाने वालों की संख्या 8 लाख 25 हजार 229 है। गत 14 जनवरी को 6629 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई थी। 15 से 18 वर्ष के 41 हजार 032 किशोरों को कोरोना की पहली वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

Corona cases in delhi today latest news today : दिवाली के बाद दिल्ली में  फिर से लौट रहा कोरोना? 24 घंटे में 62 नए मामले, 19 दिन बाद दो लोगों की मौत  - Navbharat Times

यह सेक्टर है कोरोना से बुरी तरह प्रभावित

प्रशासन द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक, शहर के जो सेक्टर कोरोना से प्रभावित हैं, उनमें मनीमाजरा (सेक्टर 13) सबसे ऊपर है। इसके अलावा सेक्टर 20, 22, 23, 26, 27, 35, 38, 39, 40, 41, 42, 43 समेत कई सेक्टर कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हैं और कई सेक्टर में कंटोनमेंट जोन बना दिए गए हैं, जहां विशेष एहतियात रखने को कहा गया है।

SOURCE;-दैनिक भास्कर


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *