• May 4, 2024 11:30 am

90 ट्रेकर्स ने पहाड़, जंगल और नदी का रोमांचक सफर किया तय

अगस्त 7 2023 !  मानसून के दिनों में पहाड़, जंगल और नदी की सैर पर युवाओं की टोली शहर के अलग-अलग जगहों पर जा रही है। ऐसे में यूथ हास्टल एसोसिएशन आफ इंडिया के गोल्डन जुबली वर्ष में बीएचईएल इकाई के सदस्यों ने एक दिवसीय मानसून ट्रेकिंग का आयोजन किया। इस दौरान भोपाल से चिड़ीखो नरसिंहगढ़ में 10 किमी की ट्रेकिंग की। यह ट्रेकिंग कोटरा से सहस्त्रधारा वाटरफाल एवं काली मंदिर तक की गई। ये रोमांचकारी एवं अद्भुत नैसर्गिक सौंदर्य भ्रमण के ट्रेकिंग का नेतृत्व दीपेंद्र अग्रवाल, बी आर नायडू एवं सतेंद्र कुमार द्वारा किया गया। ट्रेकिंग कार्यक्रम में 90 ट्रेकर्स ने भाग लिया, जिसमें मातृशक्ति एवं युवा ट्रेकर्स ने काफी उत्साह के साथ भाग लिया।

टीम लीडर सतेंद्र कुमार ने बताया कि सभी ट्रेकर्स 10 किलोमीटर के ट्रेक में नैसर्गिक सौंदर्य के साथ साहसिक गतिविधियों में बहुत ही उत्साह एवं रोमांचित होकर भाग लिया। पर्वत शृंखलाओं की चढ़ाई के साथ कंदराओं, गुफाओं, सहस्त्रधारा एवं जल कुंडों का खूब आनंद उठाया। ट्रेकिंग पूर्ण करने के पश्चात कोटरा माता मंदिर, मां काली से दर्शन किया।

ट्रेकिंग कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य रूप से दीपेंद्र अग्रवाल सचिव, बीआर नायडू, शैलेश अग्रवाल, रमेश कुराडिया, मनोज राय, आरके आर्या, रामनंदन सिंह, अनिल कुमार, यूपी शर्मा, हरिओम, प्रशांत महतो, विरेन्द्र श्रीवास, शैलेंद्र ठाकुर, जेपी गुप्ता, भास्कर, संतोष पल, मनोज यादव, हंसराज कटारे, शमशुल, भवानी, अश्वनी एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।

सोर्स :-“नईदुनिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *