• April 29, 2024 4:31 am

ICC की तीनों ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते कप्तान

ByPrompt Times

Jul 7, 2020
ICC की तीनों ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते कप्तान

महेंद्र सिंह धोनी का 39वां जन्मदिन है. भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान धोनी ने एक लंबा सफर तय किया है. अब वो इंडियन क्रिकेट टीम में युवा खिलाड़ियों के लिए आदर्श के रूप में नजर आते हैं. धोनी ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत संघर्ष किया.

महेंद्र सिंह धोनी ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत सौरभ गांगुली की कप्तानी में साल 2004 में की थी. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ चिट्टगांव में डेब्यू किया.

धोनी की कप्तानी में इंडियन टीम ने 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप, 2011 में विश्व कप और साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती.

इतिहास में आज के दिन घटी बड़ी घटनाओं की बात करें तो भारतीय सिनेमा के इतिहास में सात जुलाई का एक खास महत्व है. दरअसल 1896 में इसी दिन फ्रांस के सिनेमैटोग्राफर ल्युमिर भाइयों ने भारतीय सिनेमा की नींव रखी थी. इन दोनों ने इस दिन मुंबई के वाटसन होटल में छह फिल्मों का प्रदर्शन किया था. इन फिल्मों को देखने के लिए टिकट की कीमत तब एक रुपये रखी गई थी और उस समय के अखबारों ने इसे सदी का चमत्कार बताया था. इस कार्यक्रम को दर्शकों का अपार प्रोत्साहन मिला, जिससे प्रभावित होकर जल्द ही कलकत्ता (अब कोलकाता) और मद्रास (अब चेन्नई) में भी फिल्मों का प्रदर्शन होने लगा और भारतीय फिल्म निर्माण का रास्ता खुला. इसके अलावा इतिहास में सात जुलाई के दिन हुई अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है…

1456: जोन ऑफ आर्क को उनकी मृत्यु के 25 साल बाद दोषमुक्त करार दिया गया.

1656: सिखों के आठवें गुरु हर किशन का जन्म.

1758: आधुनिक त्रावणकोर के निर्माता राजा मार्तंड वर्मा का निधन.

1896: भारत में सिनेमा का प्रवेश. मुंबई के वाटसन होटल में ल्यूमिर बंधुओं ने फिल्मों का पहली बार प्रदर्शन किया.

1912: अमेरिकी खिलाड़ी जिम थोर्पे ने स्टॉकहोम ओलम्पिक में चार स्वर्ण जीतकर तहलका मचाया.

1928: स्लाइस्ड ब्रेड की पहली बार बिक्री हुई. इसे मशीन से काट कर तैयार किया गया.

1930: ब्रिटिश लेखक आर्थर कॉनन डॉयल का निधन.

1948: बहुउद्देश्यीय परियोजना के लिए दामोदर घाटी निगम की स्थापना.

1978: सोलोमन द्वीप ने यूनाइटेड किंगडम से अपनी आजादी का ऐलान किया.

1985: महज 17 साल की उम्र में बोरिस बेकर ने विम्बलडन जीता

1981: क्रिकेट के सफलतम खिलाड़ियों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी का जन्म.

1999: परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए.














ZEE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *